नहीं आई जांच रिपोर्ट, मरीज बाहर इलाज कराने को मजबूर

संवादसूत्र अटसू जांच रिपोर्ट की राह देखते देखते कई मरीजों की हालत बिगड़ गई। मरीज इंतज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:22 AM (IST)
नहीं आई जांच रिपोर्ट, मरीज बाहर इलाज कराने को मजबूर
नहीं आई जांच रिपोर्ट, मरीज बाहर इलाज कराने को मजबूर

संवादसूत्र, अटसू: जांच रिपोर्ट की राह देखते देखते कई मरीजों की हालत बिगड़ गई। मरीज इंतजार करते-करते बाहर इलाज कराने चले गए। कुछ मरीजों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एनएस-1 जांच के आधार इलाज शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मुहद्दीनपुर में भी परीक्षण कर दवाएं बांट रही है। टीम की तत्परता से मलेरिया व वायरल के कई मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

18 मरीजों की ब्लड सैंपल स्लाइड सैफई से लेकर कानपुर मेडिकल कॉलेज घूमते-घूमते खराब हो गई है। एक सप्ताह से रिपोर्ट न आने पर मरीज भी बेहाल हो गए। कई मरीज तो अब रिपोर्ट की आशा छोड़कर बाहर इलाज को चले गए हैं। अन्य मरीजों का स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाज कर रही है। सीएचसी अजीतमल अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने बताया कि एलाइशा जांच के लिये सैफई में भीड़ अधिक और किट्स समाप्त हो जाने की बात कहते हुये जांच के लिये मना कर दिया गया था। वहीं कानपुर जीएसबीएम में अपने रीजन से बाहर (अजीतमल को सैफई रीजन बताकर) की बात कहते हुये एलाइशा जांच के लिये मना कर दिया। ब्लड सैंपल से बनी 21 स्लाइडें इस भागमभाग में बेकार हो चुकी हैं। तीन मरीजों को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। सीएचसी की टीम सेऊपुर, मुहीउद्दीनपुर में लोगों का उपचार करने में जुटी है।

chat bot
आपका साथी