लापरवाही बरतने पर सात बीएलओ का वेतन रोका

संवाद सहयोगी अजीतमल दिबियापुर विधानसभा के अंतर्गत चलाए जा रहे पुनरीक्षण कार्य में लापरवाह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 06:04 AM (IST)
लापरवाही बरतने पर सात बीएलओ का वेतन रोका
लापरवाही बरतने पर सात बीएलओ का वेतन रोका

संवाद सहयोगी, अजीतमल : दिबियापुर विधानसभा के अंतर्गत चलाए जा रहे पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर निरीक्षण के दौरान बूथ पर मौजूद न मिलने पर चार लोगों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं, जबकि सात का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।

रविवार को दिबियापुर विधानसभा 203 के निर्वाचन अधिकारी /उपजिलाधिकारी अजीतमल ने बूथों का निरीक्षण किया। इसमें बीएलओ रुचि तिवारी, शहाना बेगम, श्रीचंद्र, अमर सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। प्रियंका कुमारी, कमल कांत, अनुपम वर्मा, कुसम लता, दुर्गा नारायण, अशोक कुमार व एक अन्य अनुपस्थित मिले। जिस पर उनका वेतन रोके जाने के निर्देश एसडीएम ने दिए हैं। उप जिलाधिकारी राशिद अली खान ने बताया कि सभी बीएलओ बूथों पर उपस्थित रहकर अपना काम करें।

chat bot
आपका साथी