पीएम के संवाद का प्रसारण देखने को उमड़ी भीड़

जागरण संवाददाता औरैया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं। गु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 11:00 PM (IST)
पीएम के संवाद का प्रसारण देखने को उमड़ी भीड़
पीएम के संवाद का प्रसारण देखने को उमड़ी भीड़

जागरण संवाददाता, औरैया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं। गुरुवार को नमो ऐप के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के लाभार्थियों से बात की। जिसका सीधा प्रसारण जिला अस्पताल में मौजूद लोगों को दिखाया गया। जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने हेल्थकेयर सेक्टर में मिशन मोड में काम किया है। जिसमें अमृत जैसी पहल भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र से मरीजों को खासा लाभ मिला है। केंद्र पर मिलने वाली दवा गुणवत्तापूर्ण तरीके से बनाई जाती है। संवाद के दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को बताया कि किसी भी बीमारी में गरीब के लिए सबसे बड़ी चिता दवाई की होती है। हमारी सरकार लोगों को कम से कम कीमत पर दवाई उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी 3000 से ज्यादा औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। जहां पर 700 से अधिक दवाइयां मौजूद हैं। इस दौरान पीएम ने लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया। लोगों से इस योजना को लेकर पूछा। इस दौरान विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें डा. शत्रुघन सिंह ने मरीजों को चेकअप कर औषधि केंद्र से दवाएं दिलवाई। इस दौरान सीएमओ डा. एके राय, डीप्टी सीएमओ डा. शिशिरपुरी, सीएमएस लाखन सिंह, डा. सुधांशु दीक्षित, डा. अमित पोरवाल, डा. राजीव निषाद, सत्यपाल कटियार आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

बोले लाभार्थी :

- बाहर मौजूद स्टोर की अपेक्षा जन औषधि केंद्र पर दवाएं बेहद सस्ती मिलती है। जिससे हम लोगों को काफी सहूलियत मिली है।- गणेश दत्त अवस्थी, कुठौंद

- त्वचा संबंधी दिक्कत काफी समय से है। जो दवा बाहर काफी मंहगी मिला करती थी। वह आज केंद्र पर सस्ती व बेहतर मिलने से लाभ मिला है।- संगीता देवी, पूठा अजीतमल

- सरकार की यह योजना बेहद सराहनी है। इससे गरीबों को खासा फायदा मिला है। गरीब लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।- दिनेश कुमार, बनारसीदास औरैया

chat bot
आपका साथी