अस्पताल में बिना मास्क के पहुंच रहे लोग

जागरण संवाददाता औरैया कोविड-19 से बचाव को लेकर सभी सरकारी भवनों में जागरुकता को लेक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 11:28 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:01 AM (IST)
अस्पताल में बिना मास्क के पहुंच रहे लोग
अस्पताल में बिना मास्क के पहुंच रहे लोग

जागरण संवाददाता, औरैया: कोविड-19 से बचाव को लेकर सभी सरकारी भवनों में जागरुकता को लेकर बैनर पोस्टर लगाए गए हैं जिससे लोग बीमारी प्रति जागरुक रह सके फिर कोरोना वायरस को लेकर संजीदा नहीं हो रहे हैं जबति बीते दिन एक ही दिन तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। संयुक्त जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंच रहे लोग बिना मास्क के पहुंच रहे हैं।

संयुक्त जिला चिकित्सालय में ओपीडी में रोज मरीज पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी ओपीडी में 252 मरीजों को देखा गया। अस्पताल पहुंचाने वाले ज्यादा लोग बिना मास्क के पहुंच रहे हैं। कुछ लोग ओपीडी में पहुंचते ही रुमाल लगा लेते हैं। ऐसे लोग भी देखने को मिले लगातार मास्क लगाए रहते हैं। ज्यातादर लोग इसको लेकर संजीदा नहीं है। ओपीडी में डॉ. प्रमोद कटियार ने मरीजो को देखा। उन्होने ने बताया कि मलेरिया ,टायफाइड, वायरल बुखार के ज्यादातर मरीज आ रहे हैं। उन्हे आवश्यक उपचार दिया जा रहा है। जिनमें कोरोना संदिग्ध लक्षण हैं उन्हे जांच के लिए बोला जा रहा है। शुरू हो गई जांच

जिला अस्पताल में रीजेंट न होने से जांच नहीं हो पा रही थी। रीजेंट मिलने के बाद शनिवार से जांच की सुविधा मरीजो को मिलने लगी। कुल 135 लोगों की जांच की गई। इसमें 45 सीवीसी, 20 लीवर किडनी, 25 मलेरिया, 45 प्रेग्नेंसी की जांच की गई। वर्जन-

अस्पताल में ओपीडी में वायरल, टायफाइड, मलेरिया और खुजली के मरीज आ रहे हैं। जो लोग बिना मास्क आ रहे हैं उन्हे मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं फिर भी कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं।

डॉ. लाखन सिंह, सीएमएस, संयुक्त जिला चिकित्सालय

chat bot
आपका साथी