रामपुर बैहारी में हुआ स्वास्थ्य मेला का आयोजन

संवाद सूत्र फफूंद: शासन के निर्देंश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधबार को ग्राम पंचायत रामपुर बैहा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:13 PM (IST)
रामपुर बैहारी में हुआ स्वास्थ्य मेला का आयोजन
रामपुर बैहारी में हुआ स्वास्थ्य मेला का आयोजन

संवाद सूत्र फफूंद: शासन के निर्देंश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधबार को ग्राम पंचायत रामपुर बैहारी में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों मरीजों की जांच कर दवाइयां वितरित की गईं।

बुधबार को ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम रामपुर बैहारी में पीएचसी व दिबियापुर सीएचसी सहित जिले की स्वास्थ बिभाग की टीम ने विशेष सेवा सप्ताह को लेकर स्वास्थ्य कैम्प लगाया। कैम्प के दौरान मौजूद डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की गई, और उन्हे दवायें मुहैया कराई गई। ग्रामीण क्षेत्र के एक सैकड़ा मरीजों ने कैम्प पर पहुंचकर अपना उपचार कराया मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जांच कर दवाइयां वितरित की गयी। वही कई मरीजों का जांच के लिये ब्लड सैम्पल भी लिया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत ए आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा रही है। इस दौरान महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण कराया गया और विभिन्न तरह की फैल रही बीमारियों के बारे में जानकारी दी गयी। स्वास्थ्य शिविर में सीएचसी दिबियापुर के डा सऊद अहमद, डा अरुण कुमार गुप्ता, डा सबीहा नूर, डॉ शैलेन्द्र कुमार, विनोद कुमार कनोजिया आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी