स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र मुरादगंज कस्बा क्षेत्र के अयाना रोड पर बसी घनी आबादी क्षेत्र से निकलने वाले तेज र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 06:06 AM (IST)
स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, मुरादगंज : कस्बा क्षेत्र के अयाना रोड पर बसी घनी आबादी क्षेत्र से निकलने वाले तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते है। समस्या का निराकरण कराए जाने की मांग के लिए क्षेत्र के लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में स्पीडब्रेकर बनाए जाने की मांग की है।

कस्बा के अयाना रोड पर स्थित घनी बस्ती से तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। स्पीडब्रेकर न होने से बीजलपुर घाट से आने वाले बालू लदे ट्रक तेजी से फर्राटा भरते हुए चलते है। वहीं रोड पर तीन विद्यालय व स्वास्थ्य केंद्र होने की वजह से कई बार स्कूल जाते बच्चे व कस्बावासी दुर्घटना का शिकार हो जाते है। अयाना रोड पर पांच से छह चिन्हित दुर्घटना बाहुल्य स्थानों पर स्पीडब्रेकर बनवाए जाने की मांग करते हुए जागरुक युवाओं ने उपजिलाधिकारी राशिद अली खान को ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर शिवम दीक्षित, आशुतोष दुबे, चिराग शुक्ला, आलोक श्रीवास्तव, योगेश कुशवाहा समेत कई युवा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी