देर रात आई आंधी से कहीं बिजली गुल तो कहीं पोल गिरे

संवादसूत्र सहायल/रुरुगंज/अछल्दा शनिवार देर रात अचानक आयी तेज धूलभरी आंधी से जन जीवन अस्त व्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2019 06:27 AM (IST)
देर रात आई आंधी से कहीं बिजली गुल तो कहीं पोल गिरे
देर रात आई आंधी से कहीं बिजली गुल तो कहीं पोल गिरे

संवादसूत्र, सहायल/रुरुगंज/अछल्दा : शनिवार देर रात अचानक आयी तेज धूलभरी आंधी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। अचानक आई आंधी से औरैया में कई जगहों पर पेड़ तो कई जगहों पर बिजली के पोल गिर जाने से एक ओर बिजली आपूर्ति बंद होने के साथ-साथ आवागमन भी ठप्प हो गया। बिजली न आने से कई क्षेत्रों में पानी का संकट भी गहरा गया। असेनी उप केंद्र से ग्रामीणों क्षेत्र को मिलने वाली सप्लाई बेला फीडर 1 बेला फीडर देहात को आधी में काफी नुकसान हुआ। जिसके बाद मिलने वाली सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी गई। रुरुगंज संवादसूत्र के मुताबिक कस्बा के आसपास कई गांवों के घरों में लगे टीनशेड उड़ गए तो कई लोगो के नवनिर्मित मकानों की दीवारें धंस गई। वही तेज आंधी के कारण अछलदा से रामगन जाने वाले मार्ग पर एक पेड़ गिर जाने से रात मे रास्ता बंद हो गया। जिससे कई वाहनों को वापस जाने पर मजबूर होना पड़ा। रात 10 बजे पेड़ गिरने के बाद परेशान राहगीरों ने इसकी सूचना 100 डायल पर भी दी। लेकिन किसी कर्मी ने मौके पर पहुंचना उचित न समझा। 10 घंटे बाद सुबह 8 बजे ग्रामीणों ने पहुंचकर मार्ग से पेड़ को हटाया। जिसके बाद दोबारा आवागमन शुरू हो पाया। इसी प्रकार अछल्दा संवादसूत्र के मुताबिक क्षेत्र में लोगों के छप्पर सहित टिन शेड उड़कर गिर गए। तेज आंधी में महेवा रोड पर कई पेड़ गिरने से तीन घंटे आवागमन ठप्प रहा। गांव बोंडेपुर में तेज आंधी से दो बिजली के पोल पर लगा ट्रांसफार्मर गिरने से बच गया। हलांकि देर रात आई तेज आंधी से जनपद में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी