आदेश के बावजूद खुला कॉलेज, मुकदमा के आदेश

आदेश के बावजूद खुला कॉलेज मुकदमा के आदेश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 10:19 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 05:59 AM (IST)
आदेश के बावजूद खुला कॉलेज, मुकदमा के आदेश
आदेश के बावजूद खुला कॉलेज, मुकदमा के आदेश

जागरण संवाददाता, औरैया: एक ओर जहां कोरोना के संक्रमण को लेकर सभी स्कूल कालेज बंद कर दिए गए हैं। इसके बाबजूद भी शहर के निकट जैतापुर गांव का जेआरवी इंटर कॉलेज मंगलवार को भी खुला। जब गेट से शिक्षक निकले तो प्रशासन को सूचना दी गई। ीएम अभिषेक सिंह ने एफआइआर के आदेश दिए है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ह्रदय नारायण त्रिपाठी ने तहरीर में बताया कि कोरोना वायरस को लेकर छात्र-छात्राओंकी सुरक्षा को लेकर अवकाश घोषित किया गया है। विद्यालयों में शिक्षकों और छात्राओं को भी न बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद विकास खंड औरैया में जेआरवी इंटर कॉलेज जैतापुर में 23 व 24 मार्च को विद्यालय का संचालन किया गया।

विद्यालय अभी से अपने नए सत्र की एडमिशन की तैयारियों में जुट गया है। विद्यालय में शिक्षकों को बुलाकर आस-पास के गांवों में वैन से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। विद्यालय का अंदर से गेट बंद कर चतुराई के साथ काम कराया जा रहा है। कॉलेज की मान्यता प्रत्याहरण की भी कार्रवाई की जाएगी। सीओ सुरेंद्र नाथ ने बताया कि तहरीर मिल गई है। रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी