ट्रांसफार्मर फुंकने से पांच सौ घरों की बिजली गायब

जागरण संवाददाता औरैया शहर के मोहल्ला आवास विकास में पुलिस लाइन के पास ट्यूबवेल पर र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 11:32 PM (IST)
ट्रांसफार्मर फुंकने से पांच सौ घरों की बिजली गायब
ट्रांसफार्मर फुंकने से पांच सौ घरों की बिजली गायब

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर के मोहल्ला आवास विकास में पुलिस लाइन के पास ट्यूबवेल पर रखा ट्रांसफार्मर सोमवार की शाम फूंक गया। इससे पूरी रात आवास विकास के पांच सौ घरों में अंधेरा पसरा रहा। बिजली न आने से इंवर्टर भी साथ छोड़ गए। सैकड़ों घरों के लोगों ने जागकर रात गुजारी। मंगलवार को दोपहर बाद ट्रांसफार्मर बदलने के बाद आपूर्ति जारी की जा सकी।

पुलिस लाइन के पास रखा ट्रांसफार्मर ने सोमवार की शाम अचानक तेज आवाज के साथ काम करना बंद दिया। इसकी सूचना विद्युत निगम के अधिकारियों को दी गई। ट्रांसफार्मर में आई खराबी की वजह से पुलिस लाइन सहित आवास विकास के सैकड़ों घरों में अंधेरा पसरा रहा। घरों में लगे इंवर्टर दो-तीन घंटे के बाद डिस्चार्ज हो गए।लोगों ने पूरी रात जाग कर काटी। जैसे- तैसे सबेरा हुआ तो पेयजल की किल्लत से लोगों को जूझना पड़ा। ट्यूबवेल संचालित न होने से सप्लाई बाधित रही। मंगलवार दोपहर बाद अवर अभियंता विवेक खरे ने कर्मचारियों व जेसीबी के सहयोग से ट्रांसफार्मर रखवाया। तब करीब चार बजे विद्युत आपूर्ति शुरू हो सकी। 24 घंटे आपूर्ति ठप रहने से स्कूली बच्चे अपना होमवर्क नहीं कर सके।

chat bot
आपका साथी