पांच स्वस्थ, होमगार्ड समेत दो निकले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता औरैया जनपद में होम गार्ड समेत दो लोग पॉजिटिव निकले हैं जिनको इलाज के लि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 07:34 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 07:34 PM (IST)
पांच स्वस्थ, होमगार्ड समेत दो निकले कोरोना पॉजिटिव
पांच स्वस्थ, होमगार्ड समेत दो निकले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, औरैया: जनपद में होम गार्ड समेत दो लोग पॉजिटिव निकले हैं जिनको इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल दिबियापुर में भर्ती किया है। जिससे जनपद में संक्रमितों का आंकड़ा 106 पहुंच गया है। वहीं जांच के लिए 263 सैंपल भेजे गए हैं। वहीं 477 की रिपोर्ट का इंतजार है। पांच लोग स्वस्थ हो गए हैं।

रविवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनको इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है। कोरोना संक्रमण की चेन ने अब होमगार्ड को भी चपेट में ले लिया है। जनपद में किसी होमगार्ड के पॉजिटिव होने का पहला मामला सामने आया है। सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली से लौटा युवक व होमगार्ड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें दिल्ली से लौटा 21 वर्षीय युवक ग्राम गपचरियापुर सहार का निवासी है जो 24 जून को दिल्ली से लौटा था 25 को जिला अस्पताल में सैंपल लिया गया था जिसमें पॉजिटिव आया है। वहीं दूसरा संक्रमित 50 वर्षीय होमगार्ड है जिसका रैंडम सैंपल लिया गया था। होमगार्ड दिलीपपुर अछल्दा का निवासी है। जिसका मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 25 जून को रैंडम सैंपल लिया था। होमगार्ड कोतवाली औरैया में ड्यूटी कर रहा था। वहीं पांच लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। जिसमें नहर बाजार अछल्दा निवासी तीन वर्षीय बच्चा जो कि लखनऊ की पीजीआई में इलाज चल रहा था वह स्वस्थ्य हो गया है। वहीं दिल्ली से लौटा 26 वर्षीय व्यक्ति जो इलाज कराने के लिए सैफई गया था जहां इलाज चल रहा था वह स्वस्थ हो गया है जो कि कटारियापुर घसारा का निवासी है। जनपद में अबतक 106 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिसमें 73 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। जनपद में अब तक 106 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 73 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं 30 एक्टिव केस बचे हैं। दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अब तक कुल 5178 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें 4606 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी