एक दिन में इंटरमीडिएट की 45 व हाईस्कूल की 50 कॉपी ही जांच सकेंगे परीक्षक

जागरण संवाददाता औरैया यूपी बोर्ड परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं। अब 16 मार्च से सीसीटीवी की ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2020 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 06:06 AM (IST)
एक दिन में इंटरमीडिएट की 45 व हाईस्कूल की 50 कॉपी ही जांच सकेंगे परीक्षक
एक दिन में इंटरमीडिएट की 45 व हाईस्कूल की 50 कॉपी ही जांच सकेंगे परीक्षक

जागरण संवाददाता, औरैया: यूपी बोर्ड परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं। अब 16 मार्च से सीसीटीवी की निगरानी में मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए जनपद में तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन के लिए तैयारियां की जा रही हैं। वहीं इस बार परीक्षकों पर यूपी बोर्ड ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। मूल्यांकन में किसी भी प्रकार की गलती न हो इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने कापियों की संख्या निश्चित कर दी है। जिसके अब परीक्षक हाईस्कूल में एक दिन में अधिकतम 50 उत्तर पुस्तिका व इंटरमीडिएट में 45 उत्तर पुस्तिकाएं ही जांच सकेंगे।

वहीं जनपद में 15 परीक्षकों सही से मूल्यांकन न करने पर डिबार किया जा चुका है। प्राय: देखा गया है कि अधिक पारिश्रमिक लेने के चक्कर में कापी जांचते समय परीक्षक सही से कापी तक नहीं देखते और नंबर दे देते हैं और उसे आगे बढ़ा देते हैं। इस चक्कर में बोर्ड में शिकायतों का अंबार लग जाता है जिससे निपटने के लिए बोर्ड ने इस बार कापियों की संख्या निर्धारित कक दी है। वहीं गलतियों पर उच्च न्यायालय ने 50-50 हजार रूपये जुर्माना तक लगाया था। जिसके लिए यूपी बोर्ड को जवाब देने में पसीने छूट गए थे। जिसके बाद यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन के लिए बड़ी सावधानी के साथ कराने जा रहा है। परीक्षकों को एक साथ पूरी कापियां नहीं दी जाएंगी। दो पालियों में शिक्षकों कों कापियां दी जाएंगी।

chat bot
आपका साथी