ओपीडी में समय से नहीं बैठ रहे डॉक्टर, मरीज परेशान

जागरण संवाददाता औरैया संयुक्त जिला चिकित्सालय में स्वास्थ सेवाओं का बुरा हाल है। जहां समय स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:25 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:25 PM (IST)
ओपीडी में समय से नहीं बैठ रहे डॉक्टर, मरीज परेशान
ओपीडी में समय से नहीं बैठ रहे डॉक्टर, मरीज परेशान

जागरण संवाददाता, औरैया: संयुक्त जिला चिकित्सालय में स्वास्थ सेवाओं का बुरा हाल है। जहां समय से चिकित्सक की नहीं बैठ रहे हैं। ओपीडी आठ बजे से दो बजे तक होती है। इसको लेकर गुरुवार को पड़ताल की गई तो हकीकत सामने आ गई। चिकित्सक समय से नहीं पहुंच रहे हैं वहीं महिला चिकित्सक कानपुर से आने के कारण वह समय से नहीं पहुंचती हैं। ओपीडी में 330 मरीज आए।

गुरूवार को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पड़ताल की गई, जिसमें पाया गया कि चिकित्सक समय से नहीं बैठ रहे हैं। जांच लैब में भी कर्मचारी नरारद रहे। वहीं महिला चिकित्सक डॉ. मंजू सचान नजर नहीं आई उनकी कुर्सी खाली मिली। 9.15 तक दो चिकित्सक डॉ. प्रमोद कटियार और डॉ. निधि ही ओपीडी में पहुंचे। बायोमैट्रिक व्यवस्था न होने से चिकित्सक व स्टाफ मनमानी ढंग से ड्यूटी कर रहे हैं। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नहीं लगती बायोमैट्रिक हाजिरी

अस्पताल में कुछ महीने पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कैमरे लगाए गए थे, तब सीएमएस डॉ. लाखन सिंह ने बायौमिट्रिक मशीन से हाजिरी लगाने के निर्देश दिए थे लेकिन अब तक बायोमैट्रिक मशीन नहीं लग सकी है। इसलिए रजिस्टर पर भी हाजिरी ली जा रही है जिससे देर से आने के बाद भी सही समय डाल दिया जाता है। डॉक्टर को नोटिस

प्रभारी सीएमएस ने बताया कि संविदा पर कार्यरत चिकित्सक डॉ. डी.के राजावत बिना सूचना के गायब हैं। उसको नोटिस जारी किया गया है जवाब न मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। रीजेंट के लिए शासन को लिखा पत्र

प्रभारी सीएमएस ने बताया कि रीजेंट के लिए शासन को पत्र भेज दिया गया है, व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया जा रहा जल्द ही रीजेंट उपलब्ध हो जाएगा। वहीं बिना रीजेंट के प्रयोग वाली जांचे हो रही हैं।

वर्जन-

चिकित्सक ओपीडी में समय से ही बैठ रहे हैं, हो सकता है कुछ देरी हो गई हो। रीजेंट के लिए शासन को पत्र लिख दिया गया है। जल्द ही अन्य जांच भी शुरु हो जाएंगी।

डॉ. प्रमोद कटियार, प्रभारी सीएमएस संयुक्त जिला चिकित्सालय

chat bot
आपका साथी