दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर पीटा

संवाद सूत्र, अछल्दा(औरैया): स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम झाल पुठिया निवासी विवाहिता के साथ ससुरा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:19 PM (IST)
दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर पीटा
दहेज में एक लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर पीटा

संवाद सूत्र, अछल्दा(औरैया): स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम झाल पुठिया निवासी विवाहिता के साथ ससुरालीजनों ने मारपीट की। पीड़िता ने पति समेत छह के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्षेत्र के ग्राम झाल निवासी कुंती देवी पुत्री मान ¨सह ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसकी शादी मई 2017 में धरम ¨सह पुत्र शिवचरण ¨सह निवासी जोधपुरा चौराहा थाना इकदिल जिला इटावा के साथ के साथ हुई थी। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता मान ¨सह ने अपनी साम‌र्थ्य के अनुसार तीन लाख रुपये नकद एवं एक बाइक दहेज में दी थी। लेकिन ससुरालीजन इससे संतुष्ट नहीं थे। ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। जब उसके पिता ने दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो ससुरालीजन आए दिन मारपीट करने लगे। पीड़िता ने बताया कि अतिरिक्त दहेज न दे पाने की वजह से उसका पति उसे मई 2018 को मायके में छोड़ दिया। तब से उसे लेने नहीं आए। पीड़िता ने थाने में पति धरम ¨सह, ससुर शिवचरण, जेठ गुलाब ¨सह, बंटू ¨सह, सास कमला देवी, जेठानी ममता देवी व रीना देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी