पुलिस भर्ती में गए सीओ, लटकी जांच

संवाद सहयोगी अजीतमल कोतवाली के ग्राम शाहपुर वेंदी में 17 वर्षीय युवक का शव बीते दिनों पड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 10:04 PM (IST)
पुलिस भर्ती में गए सीओ, लटकी जांच
पुलिस भर्ती में गए सीओ, लटकी जांच

संवाद सहयोगी, अजीतमल : कोतवाली के ग्राम शाहपुर वेंदी में 17 वर्षीय युवक का शव बीते दिनों पड़ोसी के घर पर लटका मिला था। मृतक के पिता ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिग से मौत होने की पुष्टि हुई थी, जबकि उसके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। उधर घटना वाले दिन के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए हैं। जिसमें पुलिसकर्मी उस कमरे का गेट तोड़ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस नए एंगल से जांच कर रही है। एक सप्ताह बीत गया है, लेकिन सीओ पुलिस भर्ती ड्यूटी में गए हुए हैं। इसके चलते जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है।

एक सप्ताह पूर्व शाहपुर वेंदी निवासी परशुराम दोहरे के 17 वर्षीय पुत्र हिमांशु दोहरे शनिवार की रात छत के रास्ते पड़ोसी देवेंद्र सिंह के घर कूद गया। आहट मिली तो देवेंद्र के परिजन जाग गए और हिमांशु को पकड़ लिया। जिसके बाद उन्होंने चोरी की नियत से घर मे कूदने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तो हिमांशु ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने कई बार कमरा खोलने के लिए उसको आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जबाव नहीं मिला। जब गेट की दरार से झांक कर देखा तो उसका शव लटका हुआ था। जिसके बाद मौजूद पुलिस कर्मियों ने अन्य लोगों की मदद से गेट तोड़ा और शव को नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सूचना मृतक के स्वजनों को दी थी। मृतक के स्वजन हिमांशु की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाने लगे और शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। एएसपी कमलेश दीक्षित ने स्वजनों को समझाकर मामला शांत कराया था। मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांच नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को मामले की तहरीर मिलने के बाद नामजद आरोपित में पांच आरोपित देवेंद्र सिंह, इंदल वीर सिंह, विजय सिंह, हरपाल सिंह, राजन सिंह को हिरासत में ले लिया था। मंगलवार को पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। मामले की जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी कमलेश नारायण पांडेय ने फोन पर बताया कि वह कानपुर में पुलिस भर्ती ड्यूटी में है। उन्होंने एक पर्चा काट दिया है। पांच आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। उनकी 27 दिसंबर तक ड्यूटी है।

chat bot
आपका साथी