पढ़ाई से रूठे बच्चों को मनाएंगे बीटीसी प्रशिक्षु

जागरण संवाददाता, औरैया : प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए बीटीसी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 03:01 AM (IST)
पढ़ाई से रूठे बच्चों को 
मनाएंगे बीटीसी प्रशिक्षु
पढ़ाई से रूठे बच्चों को मनाएंगे बीटीसी प्रशिक्षु

जागरण संवाददाता, औरैया : प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए बीटीसी प्रशिक्षुओं का सहारा लिया जाएगा। नए सत्र में यह तैयारी बेसिक शिक्षा परिषद की है। आउट आफ स्कूल बच्चों के दाखिले पर प्रशिक्षुओं को बोनस अंक दिए जाएंगे। जो उनके आंतरिक मूल्यांकन में जुड़ेगा।

आगामी एक अप्रैल से बेसिक शिक्षा परिषद का नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है। 'स्कूल चलो', 'सर्व शिक्षा' अभियान के तहत होने वाले दाखिले में कई बच्चे बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं। उन्हें वापस स्कूल आने में ब्लाक और जिला मुख्यालय स्तर पर कोई खास मेहनत नहीं की जाती है। एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते हुए प्रधानाध्यापक, शिक्षक व बीईओ खुद को बचाते नजर आते हैं। ऐसे में पूरा सत्र व्यतीत हो जाता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इसके लिए पहले से ही बेसिक शिक्षा परिषद ने तैयारी की है। इस बार बीटीसी प्रशिक्षुओं का साथ लेते हुए सर्वशिक्षा अभियान को मजबूत किया जाएगा। स्कूल छोड़ कर जाने वाले बच्चों को वापस लाने का कार्य में प्रशिक्षु करेंगे। दोबारा दाखिला पर इनके आंतरिक मूल्यांकन में बोनस अंक जोड़े जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा दाखिला करने वाले प्रशिक्षु को सम्मानित भी किया जाएगा। डायट प्रशासन के जरिए प्रशिक्षुओं को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल आवंटित होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसपी यादव ने बताया कि बीटीसी प्रशिक्षुओं के माध्यम से आउट आफ स्कूल बच्चों को वापस लाने की तैयारी है। डायट प्राचार्य से वार्ता करते हुए स्कीम को अमल में लाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी