महिला स्वयं सहायता समूहों व संगठनों को दिया चेक

जागरण संवाददाता, औरैया: दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 11:44 PM (IST)
महिला स्वयं सहायता समूहों व संगठनों को दिया चेक
महिला स्वयं सहायता समूहों व संगठनों को दिया चेक

जागरण संवाददाता, औरैया: दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों व उनके संगठनों के आर्थिक स्तरोन्नयन के लिए फंड प्रदान करने के लिए बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय मेगा कैम्प समूह से समृद्धि की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीकांत मिश्रा व सीडीओ सत्येंद्र नाथ चौधरी ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीओ ने की। कार्यक्रम में उपायुक्त स्वत: रोजगार, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, एलडीएम व आरसेटी के वरिष्ठ अधिकारी ने शिरकत करते हुए अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र संध्या यादव ने बताया कि हमारे यहां एससी/एसटी व ओबीसी वर्ग को सिलाई-कढ़ाई, कम्प्यूटर, ब्यूटीशियन व अन्य कोर्सों का निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है व उन्हें मानदेय के रूप में 5 हजार रुपए भी दिये जाते हैं। आरसेटी के अधिकारी आइबी ¨सह ने बताया कि हमारे यहां किसी भी वर्ग को कम्प्यूटर, ब्यूटीशियन, सिलाई-कढ़ाई व अन्य कोर्सों का निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त स्वत: रोजगार मु. नसीम ने किया। इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में समूह सखियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया और सफलतम समूह की महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानी को बताया। कैम्प में जिला मिशन प्रबन्धक धीरेन्द्र मिश्रा, अप्रित सचान, प्रियंका सचान, राहुल शुक्ला, मु. मुशीर और डीआरपी सर्वेश दीक्षित, पीआरपी व समूहो की महिलाएं उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी