बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे: भूमि क्रय के लिए मिला अनुमोदन

संवाद सहयोगी, अजीतमल: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण किए जाने का रास्ता साफ हो गय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 07:07 PM (IST)
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे: भूमि क्रय के लिए मिला अनुमोदन
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे: भूमि क्रय के लिए मिला अनुमोदन

संवाद सहयोगी, अजीतमल: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल ¨चहित की गई जमीन का अधिग्रहण करने के लिए यूपीडा से अनुमोदन लिया जाना था। इसके लिए मंडलायुक्त कानपुर द्वारा किए गए पत्राचार पर यूपीडा(उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) द्वारा अनुमोदन लिया जाना था। इस परियोजना के लिए जिले के 37 गांवों की भूमि को अधिग्रहित किया जाना है। इसके लिए निर्धारित दर, क्रय मूल्य पर जिले की तीनों तहसीलों के नामित राजस्व अधिकारियों द्वारा भूमि क्रय की जानी है। जिसके लिए अनुमोदन अब मिल गया है। जिसके बाद से अब इस पर कार्रवाई तेज हो जाएगी।

बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से एनएच-19 को पार करते हुए बुंदेलखंड को जोड़ने के लिए इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए जमीन का अधिग्रहण किए जाने के लिए पहले ही तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हित लोगों को अनापत्ति प्रमाण पत्र की नोटिस दी जा चुकी है। चिन्हित अधिग्रहीत भूमि को क्रय किए जाने में अनुमोदन का इंतजार किया जा रहा था। जनपद स्तरीय समिति की बैठक में निर्धारित की गई ग्रामवार संस्तुत दर, क्रय मूल्य का विवरण उपलब्ध कराते हुए नामित राजस्व अधिकारियों द्वारा क्रय किए जाने की कार्रवाई के लिए डीएम के माध्यम से मंडलायुक्त कानपुर को यूपीडा द्वारा अनुमोदन कराए जाने के लिए पत्राचार किया गया था। यह भूमि शासनादेश 19 मार्च 2015 में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत निर्धारित दर, क्रय मूल्य पर खरीदी जाएगी। सूत्रों की मानें तो यह भूमि क्रय किए जाने के लिए तीनों तहसीलों के तहसीलदारों को जिम्मेदारी दी गई है। तहसीलवार इन गांवों की भूमि का होना है अधिग्रहण

औरैया सदर तहसील में 14 गांव -

बखरिया, तिलकपुर, गढ़ामानिचंद्र, फतेहपुर रामू, विक्रमपुर, रसूलपुर हुलासराय, दासपुर, मुड़ेना रामदत्त, मिहोली, पन्हर, निगड़ा, करमपुर, अस्ता, रामपुर रामसहाय।

अजीतमल तहसील में नौ गांव -

सलैया, पड़रिया, मिर्जापुर मुवाहिज, बहादुरपुर ऊंचा, सतहड़ी, शौहरी गढि़या, सुअटपुर, ऊंचा, ब्यौरा नवलपुर।

तहसील बिधूना में 14 गांव -

पूरनपुर, भैंसोल, रामपुर वेश्य, आशा, तुरकपुर, लालपुर, छछूंद, एलपी, लहटोरिया, इटैली, गढ़वाना, बैसोली, वैबाह, कोहना।

chat bot
आपका साथी