काला धन आया नहीं, जेबें खाली हो गई: अखिलेश

जागरण संवाददाता औरैया/बिधूना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:23 AM (IST)
काला धन आया नहीं, जेबें खाली हो गई: अखिलेश
काला धन आया नहीं, जेबें खाली हो गई: अखिलेश

जागरण संवाददाता, औरैया/बिधूना: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर सियासी तीर छोड़े। बोले, प्रधानमंत्री ने काला धन वापस लाने का दावा किया था लेकिन 36 हजार लोग बैंकों में जमा जनता की नकदी लेकर विदेश भाग गए। कालाधन तो आया नहीं और लोगों की जेबें अलग से खाली हो गई। 2014 में नशीली चाय पिलाई थी जिसे अब जनता जान पाई। उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो तीन हजार रुपये समाजवादी पेंशन दी जाएगी और इटावा व कन्नौज की तर्ज पर औरैया जिले का विकास होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को इटावा व कन्नौज संसदीय क्षेत्र के गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में औरैया व बिधूना में जनसभा को संबोधित किया। औरैया के मंडी समिति में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि सपा सरकार में लैपटॉप बांटे गए। बाबा जी को जब लैपटॉप चलाना ही नहीं आता है तो वह उसका महत्व क्या जानें। बोले, मुख्यमंत्री कहते हैं कि संविधान न होता तो मैं भैंस चरा रहा होता तो अन्य वर्ग के लिए क्या सोचते होंगे। अगर संविधान न होता तो बाबा जी क्या कर रहे होते। कहा कि तीसरे चरण के चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है। उन्होंने मौजूद लोगों से सवालिया अंदाज में पूछा कि बताओ कितनों को नौकरी मिली। भाजपा ने बेरोजगारों के साथ छल किया है। बिधूना में कन्नौज सीट से गठबंधन प्रत्याशी डिंपल यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चाय वाला बनकर जनता के साथ छलावा किया और अब चौकीदार बन कर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। डिपल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से लोग परेशान हैं। जनता आशा भरी निगाहों से गठबंधन की ओर देख रही है।

chat bot
आपका साथी