झमाझम बारिश के बाद जलभराव बना आफत

जागरण संवाददाता, औरैया : गुरुवार को हुई तेज बारिश के कारण शहर के अलावा दिबियापुर,

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 11:39 PM (IST)
झमाझम बारिश के बाद जलभराव बना आफत
झमाझम बारिश के बाद जलभराव बना आफत

जागरण संवाददाता, औरैया : गुरुवार को हुई तेज बारिश के कारण शहर के अलावा दिबियापुर, बिधूना, अजीतमल, अछल्दा में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जलभराव के कारण लोग परेशान नजर आए। वहीं कई जगहों पर सड़कों का पानी घरों के अंदर तक घुस गया। जिससे लोग निकालते नजर आए।

गुरुवार को हुई बारिश से शहर के तिलक नगर, ब्रहममनगर, आर्यनगर, बनारसीदास, सत्तेश्वर, ओमनगर आदि मोहल्लों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। इसके अलावा सदर बाजार, फूलमती बाजार, बतासा मंडी में भी जलभराव की स्थिति बनी रही। जलभराव के कारण व्यापार भी ठप्प होता नजर आया।

वहीं दिबियापुर में बारिश के बाद नगर के फफूंद चौराहे से लेकर नहर तिराहे तक दोपहर में भीषण जाम लग गया। स्कूल व कालेजों की छुट्टी के बाद वापस लौट रहे छात्र-छात्राएं व औरैया जा रहे बिधूना उपजिलाधिकारी जाम में फंस गए। उन्होंने अपने गार्डो को नीचे उतार कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। बाद में सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घंटो की कडी मशक्कत के बाद जाम खुलवा सकी।

उधर बाबरपुर अजीतमल कस्बे में मुगल रोड के किनारे फुटपाथ पर नगर पंचायत द्वारा करीब आठ माह पूर्व बिछाई गई इंटरला¨कग उखड़ गई। जिसमें निर्धारित मानक की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थीं। दैनिक जागरण ने प्रमुखता से लीपापोती कर किए जा रहे कार्य का समाचार भी प्रकाशित किया था।

अछल्दा के वार्डो में जलनिकासी का साधन न होने गलियों व घरों के अंदर पानी भर जाने से गंभीर परेशानी पैदा हो गई है। सभासदों की शिकायतों के बाबजूद भी पानी के संकट से निजात नहीं मिल सकी हैं। गुरुवार को हुई बारिश से चारो तरफ पानी भर गया। स्टेशन बाजार मस्जिद वाली गली के घरों व गलियों में पानी भर गया है। इस गली का पानी पहले तालाब में जाता था, लेकिन तालाब पर अवैध तरीके से स्थायी व अस्थाई अतिक्रमण हो चुके है। जल निकासी का प्रबंध न होने से परेशानी है। सभासद भुवनेश त्रिपाठी घरों व गलियों में कीचड़ युक्त भरे गंदे पानी को मौके पर जाकर देखा। हरीगंज ,कलक्टरगंज ब्लाक रोड़ पर पानी भरा हुआ है। फफूंद रोड ट्रांसफार्मर के निकट वाला नाला जाम होने से आदित्य पोरवाल के मकान, दुकान के अन्दर कीचड़ युक्त गंदा पानी भर गया। शिवपुरी, बरधाई बाजार, पुराना अछल्दा, बोडेपुर की गलियों व नेविलगंज बहारपुरा रोड, देहाती कालेज के निकट पीछे साइड घरों में पानी भरा हुआ है। सभासद, धर्मेन्द्र यादव, फीरोज खान, अमित ¨सह आदि का कहना है कि जलनिकासी की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है।

chat bot
आपका साथी