शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन सक्रिय

संवादसूत्र सहायल(औरैया) लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन किसी तरह की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 06:24 AM (IST)
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन सक्रिय
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन सक्रिय

संवादसूत्र, सहायल(औरैया): लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। अति संवेदनशील बूथों पर गड़बड़ी फैलाने वालों को चिह्नित कर उनको पाबंद किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित मतदान के प्रति भरोसा उत्पन्न करने के लिए पैदल मार्च निकाला जा रहा है।

थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांव बरियारेमऊ, अरियारी, बर्रु, पूर्वा जैन, मका पुरवा, सवलपुर में पुलिस के जवानों ने शुक्रवार को पैदल मार्च किया। उन्होंने मतदाताओं को निडर होकर मतदान करने के लिए आश्वस्त किया। थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने प्राथमिक विद्यालय शिवगंज का निरीक्षण किया। यहां पर निकास द्वार अत्यधिक संकुचित व सड़क से नीचा होने पर आपत्ति जताई। ग्राम प्रधान को एक निकास द्वार तथा मुख्य द्वार के पास दिव्यांगो की सहूलियत के लिए रैंप बनवाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव हरहाल में शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा। चुनाव से पहले अपराधी जेल में होंगे। मतदान प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। संवेदनशील बूथों पर अराजक तत्वों को लाल कार्ड जारी किए जाएंगे। शराब तस्करों के विरुद्ध भी अभियान चलाया जा रहा है। मार्च पास्ट में उप निरीक्षक रामपाल सिंह ,सुरेश कुमार ,वीरपाल सिंह, रामस्वरूप, रवि कांत आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी