अपर सचिव ने अजीतमल नगर पंचायत के वार्डो का किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी अजीतमल अपर मुख्य सचिव ने नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के दो वार्डो के अलावा एक ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 06:17 PM (IST)
अपर सचिव ने अजीतमल नगर पंचायत के वार्डो का किया निरीक्षण
अपर सचिव ने अजीतमल नगर पंचायत के वार्डो का किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी, अजीतमल : अपर मुख्य सचिव ने नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के दो वार्डो के अलावा एक ग्राम पंचायत व सीएचसी के साथ अजीतमल सेंट्रल बैंक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को और दुरस्त करने तथा कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने निगरानी समिति द्वारा किए जा रहे कार्यो को भी चेक किया।

गुरुवार को अपर मुख्य सचिव/ जिले के नोडल अधिकारी हेमंत राव ने जिलाधिकारी सुनील कुमार के साथ नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के वार्ड लक्ष्मीनगर व शास्त्री नगर का निरीक्षण किया। वाडरें मे कार्य कर रही निगरानी समित से वार्ड में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए वार्ड में मृत्यु एवं बीमार व्यक्तियों तथा उनके द्वारा दवा वितरण आदि की भी जानकारी ली। इसके बाद अपर सचिव का काफिला ब्लाक क्षेत्र के गांव विलावा पहुंचा। जहा निगरानी समित द्वारा किये जा रहे कार्यो की ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणो ने सफाई कर्मचारी न आने की शिकायत की। जिस पर उन्होने सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के अधीनस्थों को आदेश दिए। सीएचसी में उन्होने प्रसव कक्ष, वैक्सीनेशन कार्य तथा कोविड सैंपलिग के कार्यो को चेक किया। सीएचसी अधीक्षक डा. विमल से प्रसूता का कोविड टेस्ट के बाद ही प्रसव कराने एवं 102 एंबुलेंस द्वरा प्रसूता को ले आने एवं घर तक छोड़ने की जानकारी ली। अपर सचिव ने सेंट्रल बैंक के बाहर ग्राहकों की भीड़ देखा, तो उन्होंने मैनेजर से शारीरिक दूरी का पालन कराए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ अशोक बाबू मिश्रा, उपजिलाधिकारी विजेता, तहसीलदार संध्या शर्मा, बीडीओ अश्वनी सोनकर, क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मदन लाल पोरवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी