जिला बदर की निगरानी को लेकर थानेदारों को अल्टीमेटम

जागरण संवाददाता, औरैया : जिले के शातिर अपराधियों पर नकेल कसे जाने के लिए पुलिस प्रशासन प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 06:19 PM (IST)
जिला बदर की निगरानी को लेकर थानेदारों को अल्टीमेटम
जिला बदर की निगरानी को लेकर थानेदारों को अल्टीमेटम

जागरण संवाददाता, औरैया : जिले के शातिर अपराधियों पर नकेल कसे जाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी जोड़-तोड़ के साथ जुटा हुआ है। पुलिस प्रशासन की ओर से जिले के पांच सैकड़ा से अधिक अपराधियों को जिला बदर किया गया है। एसपी ने सभी थानेदारों को अल्टीमेटम जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि अगर उनके क्षेत्र में कोई भी जिला बदर अपराधी घूमता नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आए दिन होने वाले अपराधों के पीछे जिले के शातिर अपराधियों का कहीं न कहीं हाथ होता है। पुलिस प्रशासन की ओर से भले ही जिले के शातिरों को जिला बदर कर दिया गया हो लेकिन अधिकतर देखने को मिलता है कि वह अपने क्षेत्र में ही घूमते नजर आते हैं। फिर यही अपराधी किसी न किसी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। इसके बाद पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकाम रहती है। अभी हाल ही में शहर के सत्तेश्वर निवासी एसडीओ गजेंद्र ¨सह के 15 वर्षीय पुत्र सदैव ¨सह का कुछ शातिर अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। इन सभी मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी प्रो. त्रिवेणी ¨सह ने सभी थाना निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र की सूची तैयार कर एक बार फिर से सर्वेक्षण कराएं। अगर कोई जिला बदर अपराधी जिले में घूमता नजर आता है तो उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर जिला बदर अपराधी किसी घटना में संलिप्त पाया जाता है तो संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानेदारों ने हल्का इंचार्जो को सौंपी जिम्मेदारी

एसपी प्रो. त्रिवेणी ¨सह की ओर से गाइड लाइन जारी किए जाने के बाद थानेदारों ने एक बार फिर से जिला बदर अपराधियों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है। उन्होंने हल्का इंचार्जो से जिला बदर अपराधियों का सत्यापन कराना भी शुरू कर दिया है। क्या कहते हैं जिम्मेदार

सभी थानेदारों को जिला बदर अपराधी के जिले में न रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अगर वह जिले में दिखाई देते हैं तो संबंधित थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - प्रो. त्रिवेणी ¨सह, एसपी

chat bot
आपका साथी