ऑपरेशन के बाद पेट से निकले आठ सौ ग्राम बाल

संवाद सूत्र, दिबियापुर (औरैया): स्थानीय नर्सिंग होम में सोमवार शाम को जीवन और मौत से जूझ रही 36 वर्ष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 01:00 AM (IST)
ऑपरेशन के बाद पेट से 
निकले आठ सौ ग्राम बाल
ऑपरेशन के बाद पेट से निकले आठ सौ ग्राम बाल

संवाद सूत्र, दिबियापुर (औरैया): स्थानीय नर्सिंग होम में सोमवार शाम को जीवन और मौत से जूझ रही 36 वर्षीय रीना को डा. बृजेश यादव ने नया जीवन दिया। उन्होंने अपनी टीम के साथ उसके पेट का सफल आपरेशन किया। पेट से आठ सौ ग्राम बालों का ढेर निकला।

रीना ¨सह को बचपन से ही बाल चबाने की आदत थी। बीते सप्ताह उसके पेट में असहनीय दर्द हुआ। इसके बाद पति चन्द्रशेखर निवासी गौरी गंगाप्रसाद उसे फफूंद रोड स्थित नर्सिंग होम ले गए। अल्ट्रासाउण्ड देखने पर पता चला उसके पेट में कोई बड़े आकार की रसोली है जो छोटी आंत के पास फंसी थी। डा. बृजेश यादव, डा. ऋतुज सोमवंशी व उनकी टीम ने करीब तीन घंटे तक चले आपरेशन में पीड़िता के पेट से बालों का गुच्छा निकाला। आपरेशन के बाद सर्जन डा. बृजेश यादव ने बताया कि पेट में बाल एकत्र होने से पीड़िता को भयंकर दर्द हो रहा था। आपरेशन के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ है। पीड़िता आपरेशन का खर्चा उठाने में असमर्थ थी इसलिए मानवीय आधार पर नर्सिंग होम प्रबंधन ने उसका नि:शुल्क आपरेशन किया।

chat bot
आपका साथी