वार्षिक परीक्षा कराने लौटे परिषदीय शिक्षक

जागरण संवाददाता, औरैया : बोर्ड परीक्षा में बड़ी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने से परिषदीय स्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 01:01 AM (IST)
वार्षिक परीक्षा कराने लौटे परिषदीय शिक्षक
वार्षिक परीक्षा कराने लौटे परिषदीय शिक्षक

जागरण संवाददाता, औरैया : बोर्ड परीक्षा में बड़ी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने से परिषदीय स्कूलों परीक्षा में परेशानी आ रही थी। इसको देखते हुए वार्षिक परीक्षा कराए जाने के लिए कई शिक्षक अपने स्कूल पहुंच गए हैं। लेकिन स्कूलों में बच्चों की संख्या कम ही दिखाई दे रही है।

जनपद में परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक को छोड़ कर सभी कक्षाओं की दोनों पालियों में परीक्षाएं हो रहीं हैं। सुबह की पाली में कक्षा दो को छोड़ कर एक से पांच तक अंग्रेजी लिखित की परीक्षा हुई। जबकि कक्षा छह, सात, आठ की विज्ञान की परीक्षा कराई गई। द्वितीय पाली में कक्षा तीन में कला लिखित, कक्षा चार व पांच में विज्ञान लिखित की परीक्षा हुई। जबकि कक्षा छह व सात में शाम की पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा कराई गई। विद्यालयों में मंगलवार को शिक्षकों की संख्या रोज की अपेक्षा अधिक रही। जबकि शाम की पाली में बच्चे कम संख्या में परीक्षा देने पहुंचे। दो दिन और परिषदीय परीक्षाएं कराई जानी है। इसको देखते हुए बोर्ड परीक्षा में लगे काफी अपने स्कूल में परीक्षा कराने को मौजूद रहे। उधर एरवाकटरा प्रथम में प्राथमिक विद्यालय में चल रही परीक्षा में अध्यापकों की संख्या बहुत कम रही। जबकि वहां छात्र-छात्राओं की उपस्थिति करीब 93 फीसद रही। अध्यापक भुवनेश कुमार व इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार परीक्षा करा रहे हैं। बताया गया कि वहां पांच शिक्षकों की तैनाती है। दो अध्यापक अस्थाई रूप से बाहर गए हैं, एक बोर्ड की परीक्षा में ड्यूटी लगी है। जनपद भर में खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर हकीकत को परखा। जहां पर छात्रों की संख्या कम पाई गई वहां पर शिक्षकों से कहा गया कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित कराया जाए।

chat bot
आपका साथी