करोड़ो खर्च के बाद भी मंडी समिति अभाव में

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर की मंडी समिति में समस्याओं का अंत होता नहीं दिख रहा है। करोड़ों रुपये की

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 01:00 AM (IST)
करोड़ो खर्च के बाद भी मंडी समिति अभाव में
करोड़ो खर्च के बाद भी मंडी समिति अभाव में

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर की मंडी समिति में समस्याओं का अंत होता नहीं दिख रहा है। करोड़ों रुपये की आय देने वाली मंडी समिति में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। मंडी की सड़कें पिछले दस वर्षों से खराब हैं। उनका निर्माण नहीं हो पा रहा है। कई बार सड़कों के निर्माण शीघ्र शुरू होने की घोषणा की गई, लेकिन उसका क्रियान्वयन आज तक नहीं हो सका है।

सपा सरकार बनते ही प्रदेश की दो दर्जन से अधिक मंडियों को आदर्श मंडी समिति बनाए जाने की घोषणा कैबिनेट मंत्री शिवपाल ¨सह यादव ने की थी। इससे व्यापारी व किसानों को मंडी की दशा सुधरने की आस लगने लगी थी। पांच साल पूरे गुजर गए। लेकिन मंडी में अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। चार करोड़ से अधिक धनराशि की आय देने वाली मंडी समिति की स्थिति यह है कि वहां कहीं भी सड़क दिखाई भी नहीं देती है। समझ में यह आता है कि सड़कों पर मिट्टी जमा हो गई है। लोगों का कहना है कि मंडी बनने के बाद दोबारा सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है। इससे सड़कों की हालत बहुत ही खराब है। बरसात के समय तो सड़कों पर निकलना भी मुश्किल हो जाता है और जल निकासी की सही व्यवस्था न होने से जगह-जगह जलभराव की समस्या बनी रहती है। बरसात में कई बार जलभराव की समस्या को लेकर मंडी के व्यापारी आंदोलन भी कर चुके हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों से आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला। इस संबंध में मंडी सचिव का कहना है कि उनके द्वारा सड़क निर्माण के प्रस्ताव मंडी परिषद को भेजे जा चुके हैं। सड़कों का निर्माण मंडी परिषद द्वारा ही किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी