दिव्यांग बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देख दंग रह गए सब

औरैया, जागरण संवाददाता : पंख होने से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। यह बात एक बार फिर जनपद क

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 01:00 AM (IST)
दिव्यांग बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देख दंग रह गए सब

औरैया, जागरण संवाददाता : पंख होने से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। यह बात एक बार फिर जनपद के दिव्यांग बच्चों ने साबित की। विश्व विकलांगता दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उन्होंने अपनी प्रतिभा का कुछ इस तरह प्रदर्शन किया कि लोग उन्हें शाबासी दिए बिना नहीं रह सके। खेलकूद प्रतियोगिताओं के अलावा रंगारंग कार्यक्रमों में भी बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

²ष्टि बाधित दौड़ में प्रतिभागियों को लक्ष्य दिख भले ही नहीं रहा था, लेकिन अपने कौशल के दम पर पंकज सबसे पहले मंजिल पर पहुंचे। प्रतियोगिता में राजू ने प्रथम व दीनानाथ ने दूसरा स्थान हासिल किया। बिना देखे पहचानने की प्रतियोगिता में मोहित ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अव्वल स्थान हासिल किया। पंकज व सोनू द्वितीय व तृतीय रहे। लंगड़ी दौड़ में प्रदीप, गौरव, शाकिब, नीबू चम्मच दौड़ में पूनम, कोमल, नीतू, कुर्सी दौड़ में अंशु, अंजलि व राज तथा पूनम, नीतू व शैलम, चित्रकला में प्रदीप, सचिन व राहुल, सुलेख में अनुराग, नितिन व प्रदीप प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। बेरंग जीवन के बावजूद बच्चों ने रंगोली में ऐसे रंग भरे कि लोग वाह वाह कर उठे। रंगारंग कार्यक्रमों के दौरान बच्चे जमकर थिरके। उनकी मस्ती देख कर लोग एक ओर भावुक हुए तो दूसरी ओर तालियां बजाने को भी विवश हो गए। मुख्य अतिथि सीडीओ सतेन्द्र नाथ चौधरी, बीएसए एसपी यादव, एबीएसए कप्तान ¨सह, मनोज लाक्षाकार ने दिव्यांग बच्चों का जमकर हौसला बढ़ाया। संयोजक विनीता दीक्षित, नरेन्द्र, महेन्द्र पाल मौजूद थे। संचालन दिलीप गुप्त ने किया। उधर दिबियापुर के मदर टेरेसा व बचपन दिशा केंद्र पर दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। पंकज कुमार ने दौड़ में प्रथम स्थान पाया। रंगोली प्रतियोगिता में अंजू प्रथम रहीं। शबीना ने ढोलक पर बेहतरीन थाप देकर पहला स्थान हासिल किया। राजेश्वरी सेवा संस्थान के सचिव सत्यवीर ¨सह व आदर्श यादव ने उन्हें पुरस्कृत किया। धनेश्वर ¨सह, रंजना, सुनीता मौजूद रहे। अजीतमल तहसील परिसर में विकलांग बंधु कमेटी के कार्यक्रम में श्री प्रकाश यादव ने कहा कि दिव्यांग सामान्य व्यवहार के हकदार हैं। इस मौके पर वस्त्र वितरण भी किया गया।

chat bot
आपका साथी