स्मार्ट बनाने को गांवों का नहीं हो सका चयन

औरैया, जागरण संवाददाता : स्मार्ट विलेज योजना के तहत अभी तक गांवों का चयन नहीं हो सका है। इसके चलते ग

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 04:55 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 04:55 PM (IST)
स्मार्ट बनाने को गांवों का नहीं हो सका चयन

औरैया, जागरण संवाददाता : स्मार्ट विलेज योजना के तहत अभी तक गांवों का चयन नहीं हो सका है। इसके चलते गांवों को स्मार्ट बनने में देरी हो रही है। योजना में वर्ष 2013 में चयनित जनेश्वर मिश्र गांवों का चयन हाना है। शासन से ही इसकी कार्य योजना बनकर आएगी। उसी आधार पर काम कराया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने दो माह पूर्व स्मार्ट विलेज योजना शुरू की थी। इसके तहत गांव में शौचालय, सड़क, स्कूल, बिजली, पानी व इंटरनेट की सुविधा लोगों को दी जानी है। वर्ष 2013 में जनेश्वर मिश्र योजना में शामिल रहे गांवों का ही चयन होना है। सारे काम मंडी समिति की देखरेख में कराए जाने हैं। लेकिन अभी तक इस योजना के तहत जनपद के किसी गांव का चयन नहीं हो सका है। इससे स्मार्ट विलेज बनने में देरी हो रही है। सीडीओ सत्येंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि गांवों का चयन व कार्ययोजना शासन स्तर पर ही तैयार होनी है। लेकिन अभी तक इसमें किसी गांव का चयन नहीं हो सका है। गांवों के चयन के बाद मंडी समिति काम कराएगी।

chat bot
आपका साथी