ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

मुरादगंज, संवाद सूत्र : कस्बा के चौराहे से कुछ दूरी पर इटावा रोड पर पैदल जा रहे युवक को ट्रक ने रौंद

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 07:29 PM (IST)
ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

मुरादगंज, संवाद सूत्र : कस्बा के चौराहे से कुछ दूरी पर इटावा रोड पर पैदल जा रहे युवक को ट्रक ने रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद भी चौकी इंचार्ज के न पहुंचने से गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। उन्होंने चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने किसी तरह लोगों को समझाकर जाम खुलावाया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा जा सका।

अजीतमल कोवताली क्षेत्र के गांव दलेल नगर निवासी निसार का 18 वर्षीय बेटा कासिम मुरादगंज कस्बा में हेयर क¨टग की दुकान पर काम करता था। रविवार दोपहर बाद वह घर से भोजन करने के बाद पैदल दुकान पर जा रहा था। इस बीच इटावा से औरैया की ओर जा रहा ट्रक सामने से कासिम को रौंदता हुआ निकल गया। कासिम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह देख वहां भीड़ लग गई। लोगों ने पीछाकर ट्रक व चालक को पकड़ लिया। चालक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। मामले की सूचना मुरादगंज चौकी पर दी गई। लेकिन चौकी इंचार्ज मौके पर नहीं पहुंचे। इससे गुस्साए लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। कुछ देर बाद कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई करने का प्रयास किया तो लोगों ने उन्हें शव नहीं उठाने दिया। कहा कि पहले चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई हो और परिजनों को आर्थिक मदद दी जाए। कोतवाली प्रभारी ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने। सूचना पर एडीएम अजीत राठौर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को समझाकर शांत किया और मदद का भरोसा दिया। तब कहीं एक घंटे बाद जाम खुल सका। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

chat bot
आपका साथी