फफूंद के दो मोहल्ले डायरिया की चपेट में

फफूंद, औरैया, संवाद सूत्र : कस्बे के सराय विहारी दास व महाजनान मोहल्ले डायरिया की चपेट में हैं। दर्ज

By Edited By: Publish:Mon, 20 Jun 2016 09:57 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jun 2016 09:57 PM (IST)
फफूंद के दो मोहल्ले डायरिया की चपेट में

फफूंद, औरैया, संवाद सूत्र : कस्बे के सराय विहारी दास व महाजनान मोहल्ले डायरिया की चपेट में हैं। दर्जनों मरीज चारपाई पकड़े हैं। कुछ मरीजों को उनके परिजन कानपुर ले गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते गांव में मरीजों को सही उपचार नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते हालात और खराब होते जा रहे हैं।

सराय विहारीदास में डायरिया से दहशत फैली है। मरीजों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है। दर्जनों बच्चे व बड़े बीमार हैं। बच्चों की बीमारी को लेकर परिजन खासे परेशान नजर आ रहे हैं। उधर महाजनान मोहल्ले में भी कई परिवार डायरिया की चपेट में हैं। विहारीदास में कन्हैया, सचिन, शैलेंद्र, नीलम, पार्वती, काजल, संगीता, सरनाम ¨सह, महेश, मीरा देवी, मुकेश, पूजा, उर्मिला देवी, सुमन, मोनू, लालजी, राजेश, मोहित समेत कई दर्जन लोग डायरिया से पीड़ित हैं। सूचना पर डा. विनोद कनौजिया, डा. अरुण गुप्त, डा. जेडी चौधरी ने मोहल्लों में पहुंचकर उपचार शुरू कर दिया है। चिकित्सकों का कहना है कि जल्द ही हालात पर काबू पा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी