नगर पंचायत ने शुरू कराया चौबे के तालाब का सौंदर्यीकरण

फफूंद, औरैया, संवाद सूत्र : पिछले तीन दशक से कस्बे का चौबे का तालाब बदहाली का शिकार था। जागरण के अभि

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 07:24 PM (IST)
नगर पंचायत ने शुरू कराया चौबे के तालाब का सौंदर्यीकरण

फफूंद, औरैया, संवाद सूत्र : पिछले तीन दशक से कस्बे का चौबे का तालाब बदहाली का शिकार था। जागरण के अभियान तलाश तालाबों की के बाद नगर पंचायत प्रशासन ने ऐतिहासिक तालाब के सौंदर्यीकरण की दिशा में कदम उठाए हैं। तालाब की साफ सफाई के अलावा सीढि़यों को दुरुस्त किए जाने का कार्य भी शुरू हो गया। जागरण का अभियान रंग ला रहा है। नगर पंचायत प्रशासन ने चौके के तालाब के सौन्दर्यीकरण का संकल्प लिया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इजहार अहमद व अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने कार्य की शुरुआत कराई है। पहले चरण में तालाब की क्षतिग्रस्त सीढि़यों को दुरुस्त कराने तथा जनता के बैठने के लिए बेंचें बनवाने का कार्य शुरू किया गया। बरसात के मौसम में तालाब के आसपास पौधरोपण किए जाने का निर्णय लिया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का कहना है कि चौबे के तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की पहल शुरू हो गई है। यह कार्य शीघ्र ही पूरा करा लिया जाएगा। तालाब की साफ सफाई कराने तथा क्षतिग्रस्त सीढि़यों का कार्य लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। तालाब के आसपास खड़े बबूल के पेड़ों की भी कटाई शुरू कर दी गई है। इससे कस्बे की जनता को तालाब का पुराना स्वरूप मिल सके। ऐतिहासिक तालाब में काम शुरू हो जाने से आम लोगों ने जागरण के अभियान तलाश तालाबों की जमकर तारीफ की।

क्या कहते हैं लोग

समाज सेवी प्रकाश नारायण का कहना है कि चौबे के तालाब के सौन्दर्यीकरण हो जाने से कस्बा के सभी लोगों में खुशी है। लोगों के लिए घूमने तथा उठने बैठने का एक स्थान हो जाएगा। उन्होंने इस पहल के लिए जागरण को धन्यवाद दिया।

मां आरके देवी महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जय गोपाल पांडेय ने बताया कि तालाब को संरक्षित करने के लिए जागरण की यह पहल अच्छी है। उनका कहना था कि ऐतिहासिक तालाब के सौन्दर्यीकरण के साथ उसके आसपास पौधरोपण हो जाने से सुंदरता में बढ़ोत्तरी हो जाएगी।

सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि जागरण ने जो अभियान चलाया है, उसके लिए वह जागरण को धन्यवाद देते हैं। इसमें कस्बे में यह चौबे का तालाब के विकसित होने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

कस्बे के राजकुमार स्वर्णकार का कहना है कि नगर पंचायत ने चौबे के तालाब के सौन्दर्यीकरण कराने का कार्य शुरू कराया है। इससे कस्बे के लोगों में खुशी है। कस्बेवासियों को शहर में घूमने के लिए एक स्थान विकसित हो जाएगा। उन्होंने जागरण की इस पहल के लिए धन्यवाद दिया है।

chat bot
आपका साथी