पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन

औरैया, जागरण संवाददाता : उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 01:00 AM (IST)
पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल 
कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन

औरैया, जागरण संवाददाता :

उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए बेसिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई है। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किए जाने की मांग की है।

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में शिष्ट मंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि बेसिक शिक्षकों के बुढापा की सहारा पेंशन समाप्त कर दी गई है। सरकार का यह कार्य कर्मचारियों व पारिवारिक हितों के विरोध में है। फंड और पेंशन बंद हो जाने के कारण सेवानिवृत्त के उपरांत शिक्षकों की रोजी रोटी का सहारा नहीं रहा है। उनका कहना है कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए। वहीं विधान परिषद के दो निर्वाचन में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को चुनाव लड़ने तथा मत देने का अधिकार निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त है जबकि उपरोक्त शिक्षकों की योग्यता स्नातक है। समानता होने के उपरांत भी बेसिक शिक्षकों को चुनाव लड़ने व मत देने का अधिकार नहीं है। दोहरे मापदंड के कारण शिक्षक आक्रोशित है। इसके अलावा शिक्षकों ने कार्यरत अनुदेशकों पर सौ छात्रों की बाध्यता खत्म किए जाने तथा मृतक शिक्षकों के आश्रितों को योग्यता अनुसार अप्रशिक्षित शिक्षक के पद पर अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति प्रदान की जाए। वहीं पात्रता परीक्षा पास कर चुके मृतक आश्रितों को भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को शिक्षक पद पर नियुक्त हेतु निर्देशित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री हरवंश राजपूत, लोकेश शुक्ला, शेर ¨सह, अवध बिहारी यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी