दो दिन देरी से शुरू हुए यातायात माह में जागरूकता पर जोर

औरैया जागरण संवाददाता: द्विस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के चलते निर्धारित तिथि से दो दिन बाद शुरू ह

By Edited By: Publish:Tue, 03 Nov 2015 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2015 05:51 PM (IST)
दो दिन देरी से शुरू हुए यातायात माह में जागरूकता पर जोर

औरैया जागरण संवाददाता: द्विस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के चलते निर्धारित तिथि से दो दिन बाद शुरू हुए यातायात माह के कार्यक्रमों के तहत उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने यातायात नियमों का पालन सख्ती से कराए जाने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। उन्होने कहा कि बिना हेल्मेट और बाइक पर तीन सवारी चलने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। नियम पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैँ।

दिबियापुर रोड तिराहा पर हुए उद्घाटन कार्यक्रम में एसपी ने कहा कि यातायात विभाग अभी तक जनपद में बाइक सवार लोगों को हेल्मेट लगाने की सीख नहीं दे पाया है। यह बेहद ¨चता जनक है। हेल्मेट होने पर हादसों के दौरान लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर यात्रा करते हैं। यह स्थित चालक व बाइक पर बैठे लोगों के लिए बेहद घातक है। उन्होंने बताया कि किसी भी अन्य घटना की तुलना में हादसों में मरने वालों की संख्या सर्वाधिक है। थोड़ी जागरूकता और सावधानी से कई जाने बचाई जा सकती हैं। एसपी ने इसके लिए यातायात माह के दौरान विषेश अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि चे¨कग अभियान के दौरान हेल्मेट विक्रेता को मौके पर बैठाया जाएगा। बिना हेल्मेट के बाइक सवारों को मौके पर ही हेल्मेट खरीदने का विकल्प दिया जाएगा। हेल्मेट खरीदने से इंकार करने वालों का चालान कर कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दुर्घटना से एक घंटे बाद तक का समय गोल्डन टाइम होता है, इस दौरान चिकित्सकीय सहायता मिलने पर जान बचने की संभावना बढ़ जाती है। एसडीएम जितेंद्र श्रीवास्तव, सीओ सुभाष अत्री, सीओ बिधूना बालक राम, टीआई माया यादव ने भी यातायात सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी