ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेकर आ जा..

औरैया, जागरण संवाददाता : शहर के मोहल्ला ओमनगर में जमालशाह गेट के सामने देवी जागरण का आयोजन किया गया।

By Edited By: Publish:Fri, 30 Oct 2015 05:14 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2015 05:14 PM (IST)
ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेकर आ जा..

औरैया, जागरण संवाददाता : शहर के मोहल्ला ओमनगर में जमालशाह गेट के सामने देवी जागरण का आयोजन किया गया। जहां गायक कलाकारों ने मां की सुंदर-सुंदर भेटें गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं पार्टी द्वारा कई झांकियों की भी शानदार प्रस्तुति की गई, जिसे देखकर दर्शकों में श्रद्धा का भाव उमड़ पड़ा।

कानपुर से आई त्रिमूर्ति जागरण मंडल की गायक कलाकार अर्पिता दुबे ने मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने माता रानी के भजनों को सुनाकर श्रद्धालु श्रोताओं का मन मोह लिया। जागरण मंडल के मुख्य गायक हरमीत ¨सह निराला जैसे ही स्टेज पर चढ़े उनके पास भजनों की फरमाइश आना शुरू हो गयी। उन्होंने आ जा मां आ जा मां मेरे घर आ जा मां, बेटा बुलाये मां दौड़ी चली आये मां, ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेकर आ जा सहित कई प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा अंजली और कुमार विश्वास ने भी अपने भजनों के द्वारा श्रद्धालुओं से खूब तालियां बटोरीं। वहीं त्रिमूर्ति जागरण मंडल की ओर से काली मां का तांडव, राधा कृष्ण का भव्य श्रंगार, मां दुर्गा की भव्य झांकियां भी प्रस्तुत कीं। इससे पहले जागरण की शुरूआत नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि लालजी शुक्ला ने मां की ज्योति जलाकर की। उन्होंने कहा कि शहर में धार्मिक कार्यक्रमों के होने से भक्तिमय माहौल बनता है। उन्होंने कहा कि हमारे शहर की संस्कृति हमेशा से गंगा जमुनी रही है। इस मौके पर गौतम शुक्ला, झल्लू मिश्रा, दीपू दुबे, ¨टकू मिश्रा, आशू वर्मा, ¨रकू मिश्रा, अजय तिवारी, प्रशांत त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

बिधूना प्रतिनिधि के अनुसार दुर्गा मंदिर पर विशाल दुर्गा जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में कलाकारों द्वारा मां के भजन प्रस्तुत किये गये। वहीं बाहर से आई पार्टी ने मां काली, मां दुर्गा, राधा कृष्ण, बजरंगबली सहित कई झांकियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व चैयरमेन आदर्श कुमार मिश्रा ने मां की पूजा अर्चना कर किया। इस मौके पर हरीशंकर, महिमा चौधरी, विनोद स्वर्णकार, ¨पकू शुक्ला, दीपू, विकास, राज किशोर आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी