राखी का 'नेग' देने पहुंचा सेना का प्रतिनिधि

बिधूना (औरैया), संवाद सहयोगी : इसीलिए कहा जाता है कि भारतीय सेना किसी का कर्ज नहीं छोड़ती। बीते रक्षा

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 07:10 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 07:10 PM (IST)
राखी का 'नेग' देने पहुंचा सेना का प्रतिनिधि

बिधूना (औरैया), संवाद सहयोगी : इसीलिए कहा जाता है कि भारतीय सेना किसी का कर्ज नहीं छोड़ती। बीते रक्षा बंधन पर कस्बा स्थित रैपिड ग्लोबल स्कूल की छात्राओं ने सरहद पर देश की रक्षा में डटे फौजी भाइयों की कलाई के लिए नेह का धागा भेजकर फर्ज निभाया था तो फौज का एक प्रतिनिधि नन्हीं बहनों का कर्ज चुकाने शुक्रवार को विद्यालय पहुंचा और उन्हें भारतीय सेना की ओर से गिफ्ट भेंट किए ।

विद्यालय की छात्राओं ने भारतीय सेना की 56 पैदल संकेतक इकाई को रक्षा सूत्र भेजे थे। शुक्रवार को कमान अधिकारी कर्नल निरंजन का पत्र लेकर सेना का एक जवान अरुणाचल प्रदेश से विद्यालय पहुंचा। उसने बच्चियों की राखी बांधे फौजियों की तस्वीर विद्यालय को भेंट की और राखी भेजने वाली छात्राओं को सेना द्वारा भेजे गए उपहार दिए। बच्चों के साथ डायरेक्टर अनुपम भदौरिया, दीप्ति भदौरिया, शालिनी मिश्रा ने सहर्ष उपहार प्राप्त किए। फौजियों का गिफ्ट पाकर बच्चियां फूली नहीं समाईं और माहौल देश प्रेम की भावना से लबरेज हो गया। कर्नल निरंजन का पत्र भी विद्यालय को प्राप्त कराया गया। इस दौरान शिक्षक सुरेंद्र पांडेय, सीबी श्रीवास्तव, विमल पांडेय, अखिलेश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी