खेल में हुई लड़ाई, एकछात्र की मौत

औरैया, जागरण संवाददाता : शहर कोतवाली क्षेत्र में नगर के जेसीज चौराहा के निकट स्थित एक जूनियर हाईस्कू

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jul 2015 06:03 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2015 06:03 PM (IST)
खेल में हुई लड़ाई, एकछात्र की मौत

औरैया, जागरण संवाददाता : शहर कोतवाली क्षेत्र में नगर के जेसीज चौराहा के निकट स्थित एक जूनियर हाईस्कूल में इंटरवल के समय दो छात्र खेल खेल में आपस में लड़ गए। अचानक चोट लगने से उनमें से एक छात्र बेदम होकर गिर पड़ा। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल व कोतवाली में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है।

मोहल्ला बनारसीदास कचहरी के निकट रहने वाले ओंकार का 11 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु उर्फ भोलू जेसीज चौराहा स्थित राजीव गांधी विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था। शनिवार को मध्यान्ह अवकाश में वह स्कूल के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान उसी की कक्षा के एक छात्र से खेल खेल में ही उसकी मारपीट होने लगी। सहपाठी छात्र से झगड़े के दौरान अचानक वह बेदम होकर गिर पड़ा। बच्चे की हालत देखकर स्कूल में अफरा तफरी फैल गई। सूचना परिजनों को दी गई। बेहद नाजुक हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजन जिला अस्पताल में हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर कोतवाल विक्रमाजीत ¨सह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजन विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाया बुझाया। शव कब्जे में लेकर कोतवाली ले जाया गया। परिजन यहां भी पहुंच गए और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। हालांकि बाद में लोगों के समझाने बुझाने पर परिजन शांत हो गए। परिजनों का यह भी कहना था कि दिव्यांशु के हृदय के वाल्ब कमजोर थे और उसका लखनऊ के अस्पताल में उपचार चल रहा था। अचानक आघात लगने से उसकी हालत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर कोतवाली पहुंचे सीओ सिटी रमेश कुमार भारतीय ने भी परिजनों को समझाया बुझाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। कोतवाल विक्रमाजीत ने बताया कि जांच के बाद परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच कराने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी