बिधूना में हाथी से ¨चघाड़ेंगे शिव प्रसाद

बिधूना (औरैया ) संवाद सहयोगी : कस्बा में हुए बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में जहां संगठन को और अधिक सक

By Edited By: Publish:Mon, 29 Jun 2015 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2015 09:15 PM (IST)
बिधूना में हाथी से ¨चघाड़ेंगे शिव प्रसाद

बिधूना (औरैया ) संवाद सहयोगी : कस्बा में हुए बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में जहां संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने पर बल दिया गया। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए कमर कसने का आह्वान भी किया गया। सम्मेलन में बिधूना, दिबियापुर और औरैया विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषणा भी की गई।

सम्मेलन में जोनल कोआर्डिनेटर अशोक सिद्धार्थ ने सपा, भाजपा, कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि भाजपा जातीयता और धर्म की राजनीति करती है। वहीं सपा शासन में अराजकता से सूबे का अमन, चैन छिन गया है। कांग्रेस पर उन्होंने दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाया। जोनल कोआर्डिनेटर ने आगामी विधानसभा चुनाव में बिधूना से शिव प्रसाद यादव, दिबियापुर से राम कुमार अवस्थी व औरैया से भीम राव अम्बेडकर को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की। शिव प्रसाद यादव ने खुद को अंगद बताते हुए कहा कि भरथना में उन्होंने अन्याय का मुकाबला कर सैफई परिवार को अपनी ताकत का एहसास कराया था, फिर बिधूना तो उनका घर है। सम्मेलन में करीब दो सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने बसपा का दामन थामा। सोमवार को सुबह से ही पूरा कस्बा नीले झंडों से पटा नजर आया। इस अवसर पर गजेंद्र दोहरे, अमर ¨सह जाटव, अखिलेश सेंगर, विनोद यादव, नवाब ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी