चली लपट, पारा पहुंचा 44 पार

औरैया, जागरण संवाददाता : गर्मी के प्रकोप से जनपद वासियों को राहत नहीं मिल रही है। शुक्रवार को सुबह स

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 01:40 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 01:40 AM (IST)
चली लपट, पारा पहुंचा 44 पार

औरैया, जागरण संवाददाता : गर्मी के प्रकोप से जनपद वासियों को राहत नहीं मिल रही है। शुक्रवार को सुबह से ही आसमान से आग बरसी और लपट चली। वहीं पारा भी 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जिसकी वजह से लोगों ने घरों में ही आराम करना मुफीद समझा और सड़कों पर सन्नाटा सा पसरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार की सुबह तेज हवाएं चलने व आंधी आने की पूरी संभावना है।

सुबह से ही निकली तेज धूप ने लोगों को झुलसने के लिए मजबूर कर दिया। स्थिति यह थी कि सुबह से ही लोग घर में दुबकने के लिए विवश दिखाई दिए। वहीं तापमान में भी लगातार वृद्धि जारी है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। तापमान में बढ़ोत्तरी के चलते आ‌र्द्रता में भी कमी देखी गई और 27 फीसद रही। वहीं सुबह से सात किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं से लू के थपेड़े पूरे दिन लोगों को सताते रहे। दोपहर में तो स्थिति यह थी कि लू व गर्मी की वजह से सड़कों व बाजारों में सन्नाटा छा गया। जिसे जरुरी काम था, वो ही घर से अंगोछा, हेलमेट और रुमाल बांधकर बाहर निकला। वहीं नेशनल हाईवे पर तो करीब तीन घंटे तक इक्का दुक्का वाहन ही सड़कों पर निकलते हुए दिखाई दिए। यही हालत बाजारों की थी जहां पर दुकानें तो खुली हुई थी , लेकिन ग्राहक पूरी तौर से नदारद रहे जिसकी वजह से दुकानदार भी सुस्ताते देखे गए। मौसम वैज्ञानिक डा. संदीप कुमार ¨सह का कहना है कि अभी पांच जून तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। लोगों को इसी तरह गर्मी सताती रहेगी। उनका कहना था कि पांच जून तक बूंदाबांदी नहीं होगी। शनिवार को सुबह 19 से 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं तथा आंधी आने की पूरी संभावना है। पांच जून के बाद ही मौसम में थोड़ी नरमी आ सकती है। उनका कहना था कि अभी और गर्मी पड़ेगी।

chat bot
आपका साथी