वैज्ञानिक सोच विकसित कर होगा सर्वागीण विकास

औरैया, जागरण संवाददाता : जिला विज्ञान क्लब द्वारा बिधूना के निशा चिल्ड्रन एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कू

By Edited By: Publish:Thu, 11 Dec 2014 01:08 AM (IST) Updated:Thu, 11 Dec 2014 01:08 AM (IST)
वैज्ञानिक सोच विकसित कर होगा सर्वागीण विकास

औरैया, जागरण संवाददाता : जिला विज्ञान क्लब द्वारा बिधूना के निशा चिल्ड्रन एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक प्रमोद गुप्त एलएस ने कहा कि वैज्ञानिक सोच विकसित कर बच्चों का सर्वागीण विकास हो सकता है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मॉडलों के माध्यम से प्रतिभा दिखाई।

कार्यक्रम की शुरूआत विधायक प्रमोद गुप्त एलएस ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने संचार प्रौद्योगिकी के महत्व को बताया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अंध विश्वास को वैज्ञानिक तर्को से ही खत्म किया जा सकता है। विज्ञान क्लब के समन्वयक कौशल किशोर पांडेय ने वैज्ञानिक सोच को पंच तंत्र की कहानी के माध्यम से बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र वर्मा ने बच्चों को विज्ञान के कई ट्रिप्स प्रदान किए। पूर्व प्रधानाचार्य गेंदालाल शाक्य ने आध्यात्म व विज्ञान के समन्वय की चर्चा की। पीतांजलि यादव द्वारा प्रयोग करके खाद्य पदार्थो में मिलावट की पहचान की विस्तृत चर्चा की। छात्र-छात्राओं द्वारा एक सैकड़ा से अधिक मॉडल प्रस्तुत किए गए। बाल वैज्ञानिकों में सोम यादव द्वारा डायनेशन सिस्टम के मॉडल को प्रथम स्थान, सुमित कुमार प्रोटोजोआ संघ के प्राणियों के मॉडल पर द्वितीय स्थान तथा ओम सेंगर द्वारा सूर्य ग्रहण के मॉडल पर तीसरा स्थान मिला। सब सीनियर वर्ग में रिया यादव द्वारा हृदय के वाल्ब के मॉडल पर प्रथम, अनन्या चौहान स्पाइनल कार्ड मॉडल पर द्वितीय, कु. आरती यादव को फेफड़े की सिकुड़न मॉडल पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सीनियर मॉडल में विक्रांत सिंह जेसीबी को दबाव से चलाने के मॉडल पर प्रथम, पीतांजलि यादव को सोलर कुकर मॉडल पर द्वितीय, अंकित यादव के ज्वालामुखी मॉडल पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रियंका मिश्रा एवं निधि गुप्ता ने विज्ञान जागरूकता पर प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक को प्रथम, वासिका पांडेय को द्वितीय, नीतिका व मुस्कान शुक्ला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को प्रबंधक अवनींद्र सिंह चौहान, डा. अश्वनी कुमार सिंह, सुरेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह, कमल प्रकाश, कुमारी सपना, पंकज यादव, सुशीला यादव, विनोद राठौर, आदित्य दुबे आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिपाही लाल यादव ने की तथा संचालन अनुपम दुबे ने किया। अंत में विद्यालय की संस्थापिका निशा यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी