सड़क सुरक्षा का संदेश लेकर लगाई मैराथन दौड़

औरैया, जागरण संवाददाता : सुरक्षित यातायात का संदेश लेकर युवा मैराथन में दौड़े तो जैसे पूरा शहर ही सड़क

By Edited By: Publish:Sun, 16 Nov 2014 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 16 Nov 2014 06:01 PM (IST)
सड़क सुरक्षा का संदेश लेकर लगाई मैराथन दौड़

औरैया, जागरण संवाददाता : सुरक्षित यातायात का संदेश लेकर युवा मैराथन में दौड़े तो जैसे पूरा शहर ही सड़कों के किनारे आ खड़ा हुआ। पांच किलोमीटर की मैराथन में शरद कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। विजयी प्रतिभागियों को यातायात विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने मैराथन में भागेदारी कर रहे 21 प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतिभागियों ने स्थानीय सुभाष चौक से रनिंग शुरू की। दिबियापुर तिराहा होते हुए धावक फफूंद तिराहा पहुंचे जहां से जेसीज चौराहा होते हुए वापस सुभाष चौराहा पर प्रतियोगिता पूर्ण हुई। दौड़ में शरद कुमार सबसे पहले मंजिल तक पहुंचे तो एसपी ने उसे बाहों में भर लिया। दूसरे नंबर पर सौरभ कुमार रहे जबकि अश्वनी कुमार इन दो के बाद लक्ष्य पर पहुंचे। शिव पूजन, अभिषेक, अमित, दिवारी लाल, इन्द्रपाल, कौशलेन्द्र व अनुज ने भी मैराथन दौड़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया। विजेता को यातायात विभाग की ओर से पांच हजार, उपविजेता को तीन हजार व तीसरे नंबर पर पहुंचने वाले प्रतिभागी को दो हजार का पुरस्कार दिया गया। सात अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात माह के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश प्रसारित करने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया। शहर में अपनी तरह के पहले आयोजन को देखने हजारों की संख्या में लोग सुबह से ही सड़क किनारे जम गए। लोगों ने तालियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सदर शिवराज रेफरी की भूमिका में रहे तो एआरटीओ उदयराम व यातायात प्रभारी केडी यादव प्रतिभागियों की सुरक्षा व देखरेख में मोबाइल रहे। जितेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह व सक्षम सेंगर ने मैराथन प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर सहयोग किया। पजिलाधिकारी सदर जितेंद्र श्रीवास्तव ने मैराथन दौड़ में भागीदारी करने वाले 21 प्रतिभागियों की जमकर हौसला अफजाई की।

chat bot
आपका साथी