वीआईपी क्षेत्रों में भी कटौती का करंट

By Edited By: Publish:Wed, 24 Sep 2014 01:16 AM (IST) Updated:Wed, 24 Sep 2014 01:16 AM (IST)
वीआईपी क्षेत्रों में भी कटौती का करंट

औरैया, जागरण संवाददाता : जबरदस्त बिजली कटौती का करंट जिले के उन इलाकों को भी अब झुलसा रहा है, जहां अभी भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश हैं। इन क्षेत्रों में 14 से 18 घंटे की रोस्टररिंग हो रही है। शहर समेत आधे जनपद में तो पहले से ही आपूर्ति बेपटरी है। यहां स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। इन क्षेत्रों में पानी को लेकर खासी मारामारी है। सोमवार रात असेनी पावर स्टेशन पर फिर हंगामा हुआ। तब कहीं जाकर दिबियापुर में रात्रि 11 बजे आपूर्ति शुरू की गई।

शहर समेत तकरीबन आधा जनपद अर्से से अघोषित कटौती का दंश झेल रहा है, लेकिन अब बिधूना क्षेत्र जहां 24 घंटे बिजली के आदेश हैं, वहां भी जबरदस्त कटौती लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। यहां के ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति यह हो गई है कि बमुश्किल दो तीन घंटे ही आपूर्ति मिल पा रही है। शहर की स्थिति देखें तो यहां आधी रात के बाद आपूर्ति ठप हो गई, तो दिन में भी कटौती के साथ ट्रिपिंग ने आम जनमानस के लिए मुसीबत खड़ी की। औद्योगिक नगर दिबियापुर में रात में आठ बजे से आपूर्ति का शेड्यूल है, लेकिन यहां शुरूआत से ही कटौती कर दी गई। नाराज लोगों ने पावर स्टेशन पर हंगामा किया तो 11 बजे आपूर्ति शुरू की गई। दिन में भी दो घंटे की कटौती की गई जिससे लोगों को खासी दिक्कतें हुई। चूंकि यहां सूरज के तल्ख तेवरों के चलते दिन में खासी गर्मी रहती है। ऐसे में बिन बिजली के लोग तड़पने को मजबूर हुए। फफूंद में आपूर्ति की स्थिति खासी बदहाल है। यहां पूरी रात बिजली न मिलने से लोगों को करवटें बदलकर रात काटनी पड़ रही है, तो दिन में भी ट्रिपिंग और कुछ इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या मुसीबत बनी हुई है। कमोवेश यही स्थिति अजीतमल की है। बेशक यहां 16 घंटे आपूर्ति का शेड्यूल है, लेकिन छह घंटे से अधिक बिजली नहीं मिल पा रही है। कंचौसी कस्बे में अब तक 24 घंटे बिजली मिलती रही है,लेकिन अब स्थिति यह है कि दो-तीन घंटे ही आपूर्ति मिल पा रही है। बदहाल बिजली आपूर्ति के चलते जिले के कई क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति पर खासा प्रतिकूल असर पड़ा है। विभाग के लोग तकरीबन हर रोज ही लिखा पढ़ी किए जाने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला छुड़ाते नजर आते हैं।

chat bot
आपका साथी