ग्राम पंचायत बनने को बेताब सवा सौ गांव

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 01:05 AM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 01:05 AM (IST)
ग्राम पंचायत बनने को बेताब सवा सौ गांव

औरैया, जागरण संवाददाता : जिले भर के सवा सौ गांवों ने ग्राम पंचायत का दर्जा पाने को दावा ठोंका है। मंगलवार से संबंधित गांवों के मानकों की पड़ताल शुरू होगी। बताया गया कि अंतिम फैसला जिला स्तरीय समिति लेगी।

ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर इस बार प्रक्रिया शुरू की गई है। मानक यह रखा गया है कि एक हजार की आबादी वाले गांवों को नए ग्राम पंचायत के रूप में मान्य किया जा सकता है। बशर्ते किसी तरह की आपत्ति न हो और मूल रूप से संबंधित गांव जिस ग्राम पंचायत में हो उससे दूरी या किसी अन्य तरह की परेशानी हो। इसके लिए संबंधित गांवों से आवेदन पत्र मांगे गए थे। सोमवार को अंतिम तिथि तक तकरीबन सवा सौ गांवों के लोगों ने आवेदन जिला पंचायत राज कार्यालय में दिया है। हालांकि बताया गया कि यदि जिलाधिकारी समेत अन्य किसी दफ्तर में पूर्व में कोई गांव के लोग आवेदन दे गए होंगे तो उसे भी इसमें शामिल किया जाएगा। डीपीआरओ ओ पी राजपूत ने बताया कि 16 सितंबर को संबंधित ब्लाकों में आवेदन भेजकर पंचायत सचिवों के माध्यम से पड़ताल कराई जाएगी और जो गांव मानक पर खरे उतरेंगे उनके बारे में अंतिम फैसला जिला स्तरीय समिति लेगी। गौरतलब है कि फिलहाल जिले में 441 ग्राम पंचायतें हैं। उम्मीद जाहिर की गई है कि कम से कम 50 से 60 ग्राम पंचायतें और बढ़ सकती है। बताया गया कि पहले आवेदन पत्रों की जांच कराई जाएगी चूंकि नियम यह रखा गया था कि कम से कम पचास लोगों के हस्ताक्षर आवेदन पत्र पर होने चाहिए और सभी हस्ताक्षर करने वाले संबंधित गांव के ही निवासी होना चाहिए। यदि इस मानक में किसी तरह की खामी रही तो संबंधित आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया जाएगा। डीपीआरओ के अनुसार जिला स्तरीय समिति में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डीपीआरओ व एएमए शामिल हैं। पंचायत सचिवों की रिपोर्ट आने के बाद यह समिति ही अंतिम रूप से फैसला लेगी।

chat bot
आपका साथी