खाताधारक को भनक नहीं लगी, निकल गए 78 हजार

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 06:24 PM (IST)
खाताधारक को भनक नहीं 
लगी, निकल गए 78 हजार

औरैया, जागरण संवाददाता : बैंक खातों से इंटरनेट के जरिए लोगों के गाढ़े पसीने की कमाई निकाल लेने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। गत दिवस मोहल्ला भीखमपुर निवासी एक खाताधारक को साइबर क्राइम का शिकार बनाकर उसके खाते से 78 हजार रुपए पास कर दिए गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है।

मोहल्ला भीखमपुर निवासी विपिन दीक्षित ने पुलिस को बताया कि उसका स्थानीय स्टेट बैंक में खाता है। उक्त खाते पर उसने एटीएम की सुविधा हासिल की है। सोमवार को वह अपने खाते से धन निकालने बैंक गया। वहां उसने पास बुक अद्यतन करवाई तो उसके होश उड़ गए। खाते से अलग -अलग किश्तों में 78 हजार रुपए निकाले जा चुके थे। मामले की सूचना उसने बैंक शाखा प्रबंधक को दी। प्रबंधक ने बताया कि साइबर फर्जी बाड़े के जरिए अलग-अलग दिनांक में छोटी-छोटी किश्तों में उसके खाते से धनराशि दूसरे एकाउंट्स में स्थानांतरित की गई है। धन निकाले जाने की पुष्टि होने पर पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर मामला दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। इस संबंध में प्रभारी कोतवाल बृजमोहन वर्मा ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी