रैली निकाल बच्चे बोले चलो स्कूल

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 01:03 AM (IST)
रैली निकाल बच्चे बोले चलो स्कूल

औरैया, जागरण संवाददाता : छह से चौदह आयु वर्ग के सभी बच्चों को स्कूल पहुंचाने की मुहिम तेज हो गई है। शनिवार को चिरुहूली व गढ़ा मानिकचंद्र में रैली निकाल कर बच्चों ने स्कूल चलो का नारा दिया और बढ़ो को भी नसीहत दी कि अपने बच्चों को हरहाल में स्कूल भेजें।

चिरुहूली में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने गांव में रैली निकाली। प्रधान रीनू प्रजापति ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। पूरे गांव में हाथ में तख्तियां लेकर स्कूल चलो अभियान से जुड़े नारे लगाते हुए घूमे बच्चों ने सभी को शिक्षा का महत्व बताया। हेड मास्टर मेधा, शिक्षिका रजनी पांडेय, शिक्षामित्र कल्पना अवस्थी व मनोज चतुर्वेदी मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय गढ़ा मानिक चन्द्र के बच्चों ने रैली निकाली। प्रधान केशव देव व एसएमसी अध्यक्ष भुवनेश कुमार ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। पूरे गांव में रैली के जरिए बच्चों ने शिक्षा की अलख जगाई। हेड मास्टर कुलदीप पाठक, विमलेश कुमारी, उमेशचंद्र के अलावा अभिभावक राम शंकर सविता, पुष्पा देवी, संजय कुमार आदि भी रहे।

chat bot
आपका साथी