बारिश से जगह-जगह जलभराव

By Edited By: Publish:Tue, 15 Jul 2014 05:17 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jul 2014 05:17 PM (IST)
बारिश से जगह-जगह जलभराव

औरैया,जागरण संवाददाता : मंगलवार की दोपहर में हुई आधे घंटे की तेज बारिश से पालिका के दावों की पोल खोलकर रख दी। जगह-जगह जलभराव होने से आवागमन भी बाधित हुआ।

तेज बारिश के चलते शहर के अधिकतर मोहल्लों में जलभराव की समस्या दिखाई दी। कई जगह तो सड़कों पर घंटों जलभराव बना रहा,जिसके चलते लोग घरों में कैद होकर रह गए। शहर में तिलक नगर, पढ़ीन दरवाजा, गमा देवी मंदिर के पास, गोविंद नगर, बनारसीदास, सत्तेश्वर सहित बाईपास के दक्षिण तरफ भी कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। वहीं ओम नगर में तालाब के किनारे वाले क्षेत्र में स्थिति यह है कि पूरा क्षेत्र जलमग्न दिखाई देता है। पालिका द्वारा शहर में जलभराव की समस्या को समाप्त कर दिए जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन मानसून की पहली बारिश में ही इस दावे की पोल खोल दी है। हालांकि महावीरगंज व नरायनपुर के कुछ क्षेत्रों में होने वाले भीषण जलभराव से लोगों को काफी राहत मिली है। इस संबंध में पालिका के सफाई निरीक्षक आरबी पटेल का कहना है कि तेज बारिश होने के कारण जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है, लेकिन एक घंटे में समस्या स्वत: समाप्त हो जाती है। उनका कहना था कि स्थायी जलभराव की समस्या कहीं भी दिखाई नहीं दी है।

chat bot
आपका साथी