मतदान केंद्र के शौचालय में ताला, खामियां मिलीं

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 01:01 AM (IST)
मतदान केंद्र के शौचालय में ताला, खामियां मिलीं

औरैया, जागरण संवाददाता : मतदान की तिथि करीब आती जा रही है, लेकिन मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त नहीं हुई हैं। बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वेदराम कौशल ने बूथों का निरीक्षण करने निकले, एक पोलिंग बूथ के शौचालय में ताला लटका देख कड़ी नाराजगी जताई। बताया गया कि प्रधान इसकी चाबी लिए हैं जिस पर प्रधान को नोटिस भेजने के लिए लिखा पढ़ी की गई है, अन्य कई स्थानों पर भी खामियां मिली जिन्हें दूर कराने का आदेश खंड शिक्षाधिकारियों को दिया गया।

भाग्यनगर ब्लाक के परिषदीय विद्यालय उमरी स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे बीएसए यह देखकर नाराज हुए कि शौचालय में ताला लटका हुआ है इस पर पूछताछ की तो हेडमास्टर ने बताया कि प्रधान अर्से से ताला लगाए हैं और चाबी भी उन्हीं पर है। बीएसए ने बताया कि प्रधान को नोटिस देने के लिए लिखा पढ़ी की गई है। सहार ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अबाबर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मड़ैया हरी सिंह, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय निरंजनापुर, प्राथमिक विद्यालय बादशाहपुर छौंक, प्राथमिक विद्यालय सहायल स्थित मतदान केंद्रों का भी अवलोकन किया गया। इसमें कई में गंदगी मिली तो कुछ में अन्य प्रकार की खामियां थी। जिस पर नाराजगी जाहिर की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र देख लें और उनमें जो मूलभूत सुविधाएं न हो उन्हें मुहैया कराना सुनिश्चित करें। प्रधानाध्यापकों को भी इस बाबत दिशा निर्देश दिया गया, चेतावनी भी दी गई है कि यदि समय से खामियां दूर कर संबंधित मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया न कराई गई तो उन पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी