अमरोहा में टीएमयू की बस पर शोहदों ने किया पथराव, छह छात्र-छात्राएं घायल

यह घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव कैलसा में हुई। गुरुवार दोपहर बाद टीएमयू की बस छात्र-छात्राओं को अमरोहा स्थित कैंपस से लेकर पाकबड़ा स्थित यूनिवर्सिटी जा रही थी। जब बस देहात थाना क्षेत्र के गांव कैलसा में रेलवे क्रासिग पर पहुंची तो फाटक बंद था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 12:02 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 12:02 AM (IST)
अमरोहा में टीएमयू की बस पर शोहदों ने किया पथराव, छह छात्र-छात्राएं घायल
अमरोहा में टीएमयू की बस पर शोहदों ने किया पथराव, छह छात्र-छात्राएं घायल

अमरोहा, जेएनएन: कालेज से जा रही छात्र-छात्राओं से भरी बस पर शोहदों ने पथराव कर दिया। वह छात्राओं पर फब्ती कस रहे थे। विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया। पथराव में एक छात्रा व पांच छात्र घायल हुए हैं। घायलों को टीएमयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमलावरों की बाइक बरामद करने के साथ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

यह घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव कैलसा में हुई। गुरुवार दोपहर बाद टीएमयू की बस छात्र-छात्राओं को अमरोहा स्थित कैंपस से लेकर पाकबड़ा स्थित यूनिवर्सिटी जा रही थी। जब बस देहात थाना क्षेत्र के गांव कैलसा में रेलवे क्रासिग पर पहुंची तो फाटक बंद था। उसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच युवक भी वहां आ गए। उन्होंने बस में सवार छात्राओं पर फब्ती कसना शुरू कर दिया। इस दौरान बस फाटक से आगे निकली तो उन्होंने बस का पीछा किया तथा अश्लील इशारे करने लगे। बस में सवार छात्र-छात्राओं ने विरोध शुरू कर दिया। इस पर बाइक सवार युवकों ने बस का पीछा किया और बाइक आगे लगाकर बस को जबरदस्ती रोक लिया। आरोपितों ने छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट शुरू कर दी तथा बस पर पथराव किया। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। भीड़ जमा होती देख हमलावर एक बाइक छोड़ कर भाग निकले। मारपीट व पथराव की घटना में बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र मोहम्मद आदिल, जुनैद, आलम, मुख्तियार, हसीब निवासी गांव खैया माफी थाना डिडौली तथा हाथरस निवासी छात्रा वैशाली घायल हुई। सूचना पाकर एसओ सुनील मलिक मौके पर पहुंचे तथा घायलों को टीएमयू में भर्ती कराया। मौके से हमलावरों की बाइक बरामद कर ली। एसओ ने बताया कि टीएमयू के सुरक्षा अधिकारी अवनेश सिंह की तहरीर पर बाइक नंबर के आधार पर चार-पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी