चिकित्सक व पशुधन प्रसार अधिकारियों को प्रशिक्षण

अमरोहा: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में जनपद के सभी पशु चिकित्साधिकारी एव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Mar 2018 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 29 Mar 2018 11:08 PM (IST)
चिकित्सक व पशुधन प्रसार अधिकारियों को प्रशिक्षण
चिकित्सक व पशुधन प्रसार अधिकारियों को प्रशिक्षण

अमरोहा: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में जनपद के सभी पशु चिकित्साधिकारी एवं पशुधन प्रसार अधिकारियों को अश्व प्रजाति के पशुओं में होने वाली ग्लैंडर्स एवं फारसी बीमारी के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें इस बीमारी की रोकथाम व पशुपालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशिक्षित किया गया।

गुरुवार को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यशाला में अपर निदेशक पशुपालन मुरादाबाद डॉ.आरएम दीक्षित ने कहा ग्लैंडर्स बीमारी अश्व प्रजाति के पशुओं में होती है जो कि जीवाणु जनित है तथा घोड़ों व खच्चरों से मनुष्यों में फैल सकती है। लिहाजा इसमें सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बृजवीर ¨सह ने गैलेंडर्स बीमारी होने के कारण, लक्षण एवं निदान व बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि पशुपालन विभाग की ओर से प्रति माह 20 पशुओं के रक्त का नमूना लेकर राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार भेजा जाता है।

इस दौरान डॉ. मंशाराम यादव, डॉ. बिजेंद्र ¨सह आदि ने पशु चिकित्सक एवं पशुधन प्रसार अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया।

chat bot
आपका साथी