सीता स्वयंवर की लीला देख झूमे भक्त

हसनपुर : श्री शिव महामंडल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में हसनपुर में चल रही रामलीला में स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Sep 2017 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 27 Sep 2017 03:01 AM (IST)
सीता स्वयंवर की लीला देख झूमे भक्त
सीता स्वयंवर की लीला देख झूमे भक्त

हसनपुर : श्री शिव महामंडल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में हसनपुर में चल रही रामलीला में सोमवार की रात को वृंदावन से आए कलाकारों ने सीता स्वयंवर की लीला दर्शायी। सीता स्वयंवर की लीला देखकर भक्त झूम उठे। इस मौके पर बड़ी तादाद में भक्तों ने रामलीला देखकर धर्म लाभ प्राप्त किया। आयोजक मंडल में कमेटी अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, मुकेश गोयल, विनोद भोज, गिरधारी लाल सैनी, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

राम वनवास का मंचन किया

ढवारसी : ढवारसी रामलीला में सोमवार की रात को मुरादाबाद से आए कलाकारों ने राम वनवास की लीला का भव्य मंचन किया। मंथरा रानी कैकई महाराज दशरथ से अपने अपने दो वचन मांगने को कहती है जिसमें पहला कैकई के पुत्र भरत को अयोध्या का राजा बनाना व दूसरा भगवान राम को 14 वर्षों का वनवास। रानी कैकई महाराज दशरथ से दोनों वचन देते हैं। भगवान राम पिता की आज्ञा का पालन करते हुए वन जाने को तैयार हो जाते हैं। भगवान राम के वन जाने के समय पत्नी सीता तथा भाई लक्ष्मण भी उनके साथ जाने की जिद करते हैं। भगवान श्रीराम, सीता व लक्ष्मण वन को चल देते हैं। जिन्हें जाता देखकर संपूर्ण अयोध्या वासियों ने उन्हें रोते रोते विदा करते हैं। मंचन के दौरान दर्शक भावुक हो गए।

आयोजक मंडल में हितेश शर्मा, आदित्य, विपिन, अमरीश कुमार, अभिनव शर्मा, रेशू गोयल, अजय गोयल, नरेश कुमार, प्रमोद सागर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी