मिल्क केक व बेसन का नमूना लिया

अमरोहा: शासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को नौगावां सादात में छापेमारी की और

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 10:47 PM (IST)
मिल्क केक व बेसन का नमूना लिया
मिल्क केक व बेसन का नमूना लिया

अमरोहा: शासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को नौगावां सादात में छापेमारी की और बेसन और मिल्क केक समेत तीन नमूने संग्रहित किए। साथ ही एक्सपायर चिप्स के पैकेट भी नष्ट कराए।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज गुप्ता की अगुवाई में टीम ने नौगावां सादात के बुधबाजार में छापामार कार्रवाई की। शहजाद किराना की दुकान से बेसन का नमूना लिया। बिजनौर रोड स्थित नूर अली की मिठाई की दुकान से मिल्क केक मिठाई का नमूना संग्रहित किया। छापेमारी से देखते-देखते बाजार बंद हो गया। आईजीआरएस पर प्राप्त एक शिकायत के क्रम में खेड़ी मोड़ से गन्ने के रस का एक नमूना भी संग्रहित किया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि तीनों नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजे जा रहे हैं। अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्त होने पर की जाएगी।

बताया शहजाद कन्फेक्शनरी तथा किराना स्टोर पर एक्सपायर्ड जयंती पॉपकॉर्न, जोकर चिप्स, बाहुबली कचरी और बिकानो चिप्स के लगभग 35 पैकेट नष्ट कराए तथा नोटिस भी जारी किया है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी तन्मय अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी