सूचना अधिकार अधिनियम आवश्यक पहलू

अमरोहा : राशिदा बेगम महाविद्यालय में चल रहे एकेडमिक लीडरशिप प्रशिक्षण के पांचवें दिन अल-

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Aug 2017 02:59 AM (IST) Updated:Sun, 27 Aug 2017 02:59 AM (IST)
सूचना अधिकार अधिनियम आवश्यक पहलू
सूचना अधिकार अधिनियम आवश्यक पहलू

अमरोहा : राशिदा बेगम महाविद्यालय में चल रहे एकेडमिक लीडरशिप प्रशिक्षण के पांचवें दिन अल-फलाह विश्वविद्यालय फरीदाबाद के कुलसचिव डॉ. निहालउद्दीन सिद्दीकी ने 'शैक्षणिक संस्थानों में प्रशासन के मु्द्दे' शीर्षक पर चर्चा की।

डॉ.निहालउद्दीन सिद्दीकी ने राजकीय विश्वविद्यालयों व निजी विश्वविद्यालयों के एकेडमिक चीफ कुलपति उसके अधिकार, कुलसचिव एवं प्रोफेसर वीसी की विश्वविद्यालय प्रशासन में क्या भूमिका है? इसके बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आज का समय सूचना तंत्र का है। ऐसे में सूचना अधिकार अधिनियम को बहुत ही आवश्यक पहलू माना जाता है। ऐसे में इसकी जानकारी होना परम आवश्यक है।

प्रबंधक नासिर हसन और निदेशक सैय्यद तौसीफ हसन नकवी ने कुल सचिव को स्मृति चिह्न और शॉल देकर सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कुलसचिव को गुलदस्ता भेंट किया। इसके बाद उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया। संचालन रूपाली ने किया।

इस मौके पर प्रवक्ता डॉ.समीउर्रहमानखां सूरी, डॉ.र¨वद्र कुमार त्यागी, डॉ.तेज प्रताप ¨सह, डॉ.अशहर तौसीफ, अब्दुल मन्नान, तबस्सुम जहां, राजकुमार, रंजित ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी